2011 विश्व कप में हीरो रहे क्रिकेटर युवराज सिंह ने क्रिकेट में 25 साल के करियर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसकी जानकारी उन्होंने आज (10 जून 2019) को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी. आइए जानते हैं सिक्सर किंग युवराज सिंह के से जुड़ी कुछ खास बातें, उपलब्धियां और सम्मान.
Image credit: Reuetrs युवराज सिंह ने टी- 20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के
खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाये थे और टी-20 में
12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी
उनके नाम है.
युवराज सिंह का जन्म 12 दिसबंर 1981 को
चंडीगढ़ में एक पंजाबी परिवार में हुआ था.
Photo: instagram युवराज के पिता का नाम योगराज सिंह हैं, जो कि
एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं. उनकी माता
का नाम शबनम सिंह है. उनके भाई का नाम
जोरावर सिंह हैं. युवराज ने कई फिल्मों में काम कर चुकीं हेजल कीच से शादी की है.
Photo: instagram
बचपन में युवराज सिंह को टेनिस और रोलर
स्केटिंग जैसे खेलों में रुचि थी और वे इसमें काफी
अच्छे भी थे.
Photo: instagram
युवराज सिंह ने कक्षा 12वीं तक पढ़ाई की है.
उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है.
फोटो: इंस्टाग्राम
उपलब्धियां
युवराज सिंह बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.
साल 2007 के ICC विश्व कप T-20 मैच में
उन्होंने 6 बॉल में 6 छक्के लगाए. क्रिकेट के इतिहास में कभी किसी खिलाड़ी ने ऐसा नहीं किया था. जिसके बाद से वह हमेशा के लिए सिक्सर किंग के नाम से फेमस हो गए.
Photo: instagram