Advertisement

एजुकेशन

UPSC ने जारी किए मार्क्स, यहां देखें- टॉपर कनिष्क के पूरे नंबर

aajtak.in/प्रियंका शर्मा
  • 14 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • 1/10

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने 5 मार्च को रिजल्ट जारी कर दिए थे, जिसमें 759 परीक्षार्थी ने कामयाब हुए थे. वहीं अब यूपीएससी ने परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के मार्क्स भी जारी कर दिए गए हैं. आइए जानते हैं परीक्षा के  टॉपर कनिष्क कटारिया ने लिखित परीक्षा और पर्सनालिटी ( PT) टेस्ट में कितने मार्क्स हासिल किए हैं.

  • 2/10

कनिष्क कटारिया ने यूपीएससी परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. यूपीएससी परीक्षा में उनका रोल नंबर 1133664 है. उन्होंने परीक्षा में कुल 1121 मार्क्स हासिल किए हैं. लिखित परीक्षा में 942 और पर्सनालिटी टेस्ट  (PT) में 179 अंक हासिल किए हैं. उनके ये नंबर 2025 में से आए हैं.  बता दें, कनिष्क ने 55.3% हासिल किए हैं.

कनिष्क जयपुर से हैं. आईआईटी मुंबई से बीटेक किया है. वो एससी कटेगरी में आते हैं. उन्होंने इस परीक्षा में गणित विषय चुना था. यह उनका पसंदीदा विषय है.
( UPSC  परीक्षा के मार्क्स देखने लिए इस लिंक पर क्लिक करें)


  • 3/10

अक्षत जैन: यूपीएससी परीक्षा में दूसरा स्थान अक्षत जैन ने हासिल किया है. परीक्षा में उनका रोल नंबर 110440 है. उन्होंने परीक्षा में कुल 1080 मार्क्स हासिल किए हैं. लिखित परीक्षा में 882 और पर्सनालिटी टेस्ट में 198 अंक हासिल किए हैं.







Advertisement
  • 4/10

जुनैद अहमद: पांचवी बार यूपीएससी की परीक्षा देने बाद जुनैद ने तीसरा स्थान हासिल किया है.  परीक्षा में उनका रोल नंबर 0863569 है. लिखित परीक्षा में 893 वहीं पर्सनालिटी टेस्ट में 184 हासिल किए है. परीक्षा में उनके कुल मार्क्स 1077 आए हैं.  बता दें, जुनैद उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर स्थित नगीना कस्बे के रहने वाले हैं. उनके पिता वकील हैं और मां हाउस वाइफ हैं. यूपीएससी की तैयारी करने के लिए वह दिन में 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करते थे. इसी के साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए कुछ खास किताबों को इंटरनेट की मदद ली.




  • 5/10

श्रेयांश कुमत: यूपीएससी की परीक्षा में चौथा स्थान श्रेयांश कुमत ने हासिल किया है. उन्होंने परीक्षा में कुल 1071 मार्क्स हासिल किए हैं. लिखित परीक्षा में उन्होंने 887 मार्क्स और पर्सनालिटी टेस्ट में 184 हासिल किए हैं. बता दें परीक्षा में उनका रोल नंबर 0856837 है.

 ( UPSC टॉपर कनिष्क कटारिया की फोटो)


  • 6/10

सृष्टि जयंत देशमुख: भोपाल से बीई (केमिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई करने वाली सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी की परीक्षा में पांचवा स्थान हासिल किया है. बता दें, महिलाओं में सृष्टि ने पहला स्थान हासिल किया है. वह टॉप 5 में पहली लड़की है. उनका रोल नंबर 0404032 है. लिखित परीक्षा में उन्होंने 895 मार्क्स, पर्सनालिटी टेस्ट में 173 मार्क्स प्राप्त किए हैं. यूपीएसई में उनके कुल मार्क्स 1068 है.


Advertisement
  • 7/10

इस साल यूपीएससी परीक्षा में 759 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है.  इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं. इस बार टॉप 25 में 15 पुरुष उम्मीदवार और 10 महिला  उम्मीदवार का नाम शामिल है.

  • 8/10

साल 2017 में यूपीएससी के टॉपर डुरीशेट्टी अनुदीप थे. जिन्होंने  55.60 फीसदी अंक हासिल किए थे. 28 साल के अनुदीप को1126 मार्क्स हासिल किए थे, जिसमें 950 मार्क्स लिखित परीक्षा के और 176 मार्क्स पर्सनालिटी टेस्ट में आए थे. 


  • 9/10

साल 2018 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 180 पद, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 30 पद, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए 150 पद, सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 384 पद, ग्रुप बी सर्विस के लिए 68 पदों के लिए यूपीएससी ने वैकेंसी निकाली है.


Advertisement
  • 10/10

साल 2018 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 180 पद, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 30 पद, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए 150 पद, सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 384 पद, ग्रुप बी सर्विस के लिए 68 पदों के लिए यूपीएससी ने वैकेंसी निकाली है . जहां यूपीएससी ने 5 अप्रैल को परीक्षा के परिणाम जारी किए थे वहीं 8 अप्रैल को कटऑफ मार्क्स जारी किए. (कटऑफ मार्क्स देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement