Advertisement

एजुकेशन

कौन हैं बिहार के ये IAS अफसर, जो बने अमित शाह के प्राइवेट सेक्रेटरी

aajtak.in/प्रियंका शर्मा
  • 08 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • 1/9

अमित शाह को बतौर गृहमंत्री देश की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस जिम्मेदारी के साथ ही उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. आइए जानें उस IAS अफसर के बारे में जिन्हें अमित शाह की सुरक्षा के लिए चुना गया है.

  • 2/9

साकेत कुमार को जुलाई 2023 तक गृहमंत्री अमित शाह का प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. वह 2009 बैच बिहार कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं.

  • 3/9

पिछले साल उन्हें मनोज सिन्हा के प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में चुना गया था. मनोज सिन्हा उस वक्त मिनिस्टर ऑफ कम्युनिकेशंस (स्वतंत्र प्रभार) और मिनिस्टर ऑफ स्टेट (MoS), रेलवे के मंत्री थे.

Advertisement
  • 4/9

साकेत कुमार मूल रूप से बिहार के मधुबनी से हैं. उनके पिता कॉलेज के प्रोफेसर हैं. साकेत ने अपनी स्कूलिंग मधुबनी के डॉन बॉस्को स्कूल और दिल्ली के मॉडल स्कूल से की है.

  • 5/9

उन्होंने हिंदू कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन की है. साकेत ने दूसरे अटेंप्ट में आईएएस की परीक्षा पास कर ली थी.

  • 6/9

साकेत कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 13वां रैंक हासिल किया था. उनकी पहली नियुक्ति समस्तीपुर में डीडीसी और वैशाली, बिहार में एसडीओ के रूप में हुई थी. वे खगड़िया और बांका जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रह चुके हैं.

Advertisement
  • 7/9

आपको बता दें,  टेक्सटाइल सहित महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के निजी सचिव के रूप में एम इमकोंगला जमीर को नियुक्त किया गया है.

  • 8/9

एम इमकोंगला जमीर 2002 बैच कर्नाटक कैडर की आईएएस अफसर हैं. इससे पहले भी वह उस वक्त की मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की पर्सनल सेक्रेटरी रह चुकी हैं.

  • 9/9

ब्यूरोक्रैट आशीष कुमार को अगस्त 2021 तक के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. वे तमिलनाडु कैडर के 2005 बैच के आईएएएस अफसर हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement