बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपनी चार दिवसीय यात्रा
पर भारत में हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय रिश्ते
अहम माने जाते हैं. दोनों देशों के बीच रिश्तों को अहम
इसलिए भी माना जाता है क्योंकि भारत की मदद से ही
पाकिस्तान से होकर बांग्लादेश स्वतंत्र देश के रूप में पृथक
राष्ट्र बन पाया था. आइए ऐसे में जानते हैं पाकिस्तान से
अलग होकर कितना बदला बांग्लादेश.. और मामले में आगे है.
आपको बता दें, साल 1971 में पश्चिमी पाकिस्तान से पूर्वी
पाकिस्तान अलग हुआ और बांग्लादेश नाम का एक नया राष्ट्र
बना. जहां पाकिस्तान को आजादी 14 अगस्त 1947 में मिली
थी वहीं बांग्लादेश को आजादी 26 मार्च 1971 को मिली
थी. पाकिस्तान के आजाद होने के 24 साल बाद बांग्लादेश को
आजादी मिली थी. इसके बावजूद, आज बांग्लादेश पाकिस्तान से
कई मामलों में आगे है.
आर्थिक मोर्चे पाकिस्तान से मजबूत
आज सियासत पर धार्मिक कट्टरपंथियों और सेना का दबदबा
होने की वजह से पाकिस्तान की हालत ठीक नहीं मानी जाती
है. पाकिस्तान आर्थिक मोर्चे पर बुरी तरह जूझ रहा है.
बांग्लादेश से 5 गुना बड़ा होने के बावजूद पाकिस्तान के पास
विदेशी मुद्रा तकरीबन 5 गुना कम है. पाकिस्तान का विदेशी
मुद्रा भंडार 8 अरब डॉलर है जबकि बांग्लादेश का विदेशी मुद्रा
भंडार लगभग 35 अरब डॉलर है. बांग्लादेश को दक्षिण एशिया
का नया टाइगर कहा जा रहा है.
जीडीपी में निकला आगे
सालाना आधार पर बांग्लादेश की विकास दर यानी जीडीपी के
आंकड़े पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा मजबूत हैं. बांग्लादेश के
जीडीपी के आंकड़े भारत से भी मजबूत है. साल 2018 में
बांग्लादेश की जीडीपी 7.9 फीसदी रही थी. वहीं पाकिस्तान
की जीडीपी 5.5 फीसदी रही. आंकड़े बता रहे हैं कि आने वाले
दिनों में पाकिस्तान के दिन और खराब होने वाले हैं. 2020 में
पाकिस्तान की अनुमानित जीडीपी 2.8 फीसदी मानी जा रही
है जबकि बांग्लादेश उसे काफी पीछे छोड़ते हुए 8 फीसदी के
अंक पर पहुंच जाएगा.
जनसंख्या
साल 2017 की जनगणना के अनुसार बंग्लादेश की जनसंख्या
16.47 करोड़ है वहीं पाकिस्तान की जनसंख्या 2017 के
अनुसार 19.7 करोड़ है.
बांग्लादेश के एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का हिसाब-किताब
एडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश का कपड़ा निर्यात
8.8 फीसदी से बढ़कर 11.5 फीसदी पहुंच गया है. इसमें
अमेरिकी में बढ़ती मांग और बांग्लादेश के लिए नए बाजार
बने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, जापान और चीन का हाथ है.
बांग्लादेश के कुल निर्यात में कपड़ा निर्यात का योगदान 84.2
फीसदी है.
वैसे कहा जाता है कि बांग्लादेश की तरक्की के पीछे निर्यात
का बढ़ना है जो 1971 में शून्य से बढ़कर 2018 में 35.8
अरब डॉलर पहुंच गया है. बांग्लादेश में कपास का उत्पादन
नहीं होता है लेकिन टेक्सटाइल इंडस्ट्री में बांग्लादेश सिर्फ चीन
से पीछे है. वहीं, पाकिस्तान का कुल निर्यात 24.8 अरब डॉलर
का ही है. IMF के आकलन के मुताबिक, बांग्लादेश की
अर्थव्यवस्था 180 अरब डॉलर से बढ़कर 2021 तक 322
अरब डॉलर की हो जाएगी.
वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बांग्लादेश पीछे नहीं है.बांग्लादेश में
पाकिस्तान के मुकाबले शिशु मृत्यु दर कम है. बांग्लादेश में
जीवन प्रत्याशा (72.5 साल) पाकिस्तान में जीवन प्रत्याशा
(66.5 साल) से कहीं ज्यादा है. ILO के मुताबिक,
बांग्लादेश में रोजगाररत महिलाओं का प्रतिशत (33.2) है
जबकि पाकिस्तान की 25.1 फीसदी महिलाएं ही रोजगार में
हैं.
1971 में देश ने अपनी आजादी हासिल करने के बाद से
बांग्लादेशी महिलाओं ने कई स्तर पर काफी प्रगति की है.
महिलाओं के लिए राजनीतिक सशक्तिकरण में वृद्धि हुई है,
बेहतर नौकरी की संभावनाएं, शिक्षा के अवसर बढ़े हैं. 2018
तक, बांग्लादेश के प्रधान मंत्री, संसद के अध्यक्ष, विपक्ष के
नेता महिलाएं थीं. स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और आर्थिक प्रदर्शन
पर उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि 1980 के दशक में बांग्लादेश
में महिलाओं की स्थिति पुरुषों की तुलना में काफी कम थी.
लेकिन अब हालाता सुधर रहे हैं.
साक्षरता दर
बांग्लादेश में महिलाओं की साक्षरता दर 63.1% और पुरुषों
की साक्षरता दर 66.5% है. वहीं अन्य देशों की तुलना में
पाकिस्तान में साक्षरता दर बहुत कम है. पाकिस्तान के
आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, पाकिस्तान की साक्षरता दर 60
प्रतिशत से घटकर 58 प्रतिशत हो गई है. उदाहरण के लिए,
कई कारक इसके पीछे बताए गए. जैसे शैक्षिक संस्थानों को
सरकारी धन की कमी. 2017-18 में, सरकार ने शिक्षा के लिए
जो बजट आवंटित किया है वह रु .902.7 बिलियन था.
क्षेत्रफल
पाकिस्तान का क्षेत्रफल 8,03,940 वर्ग किलोमीटर है और बांग्लादेश का क्षेत्रफल 1,47,570 वर्ग किलोमीटर है. क्षेत्रफल के हिसाब से पाकिस्तान बांग्लादेश से 6 से 7 गुणा बड़ा है. आपको बता दें, दोनों देशों में मुसलमान आबादी अन्य देशों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. वहीं जहां अब बांग्लादेश में अन्य धर्म के लोगों को सम्मान और आजादी पाकिस्तान के मुकाबले दी जाती है.
ताकतवर सेना
मिलिटरी पॉवर की ओर से देखा जाए पाकिस्तान की सेना बांग्लादेश की सेना से ज्यादा ताकतवर है. साथ ही उनके पास बांग्लादेश की सेना से बेहतर हथियार भी है. पाकिस्तान की आर्मी में 5.6 लाख सैनिक हैं. उनके पास 2496 टैंक, 1605 सशस्त्र पर्सनल कैरियर्स, 4,472 तोप हैं
बांग्लादेश के कई दर्शनीय स्थल और पर्यटक वहां घूमने भी जाते हैं, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हतीर झील , अहसान मंजिल, ढाकेश्वरी टेंपल, चर्च ऑफ बांग्लादेश आदि ऐसे लुभावनी दर्शनीयन स्थल है जहां हर साल लोग बाहर से आकर घूमते हैं. वहीं पाकिस्तान के मुकाबले बांग्लादेश का टूरिज्म काफी बेहतर है.
बांग्ला सिनेमा जो ढाका, बांग्लादेश में स्थित बंगाली भाषा का फिल्म उद्योग है. यह अक्सर 1970 के दशक के आरंभ से एक महत्वपूर्ण फिल्म उद्योग रहा है और इसे अक्सर ढेलीवुड के रूप में जाना जाता है.
वहीं पाकिस्तानी सिनेमा में बनने वाली ज्यादातर फीचर फिल्में उर्दू भाषा
में हैं, लेकिन अंग्रेजी, पंजाबी, पुश्तो, बलोची या सिंधी भाषाओं में
फिल्में बनाई जाती हैं. पाकिस्तान की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री लॉलीवुड
है. इस में लवली - पाकिस्तान के अहम शहर लाहौर से लिया गया है.