संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी करने के बाद अब परीक्षार्थियों के अंक भी जारी कर दिए हैं. आयोग ने पहले रैंक के आधार पर पास होने वाले उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की थी. इस परीक्षा में टॉप करने वाले डुरीशेट्टी अनुदीप ने 55.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
28 साल के अनुदीप को 1126 अंक प्राप्त हुए हैं, जिसमें 950 अंक लिखित परीक्षा के और 176 अंक इंटरव्यू के शामिल है. बता दें कि अनुदीप ने पांचवें प्रयास में पहला स्थान हासिल किया है. इससे पहले वो चार बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुके हैं.
इससे पहले उन्हें आईआरएस कैडर मिल गया था और उन्हें कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया था. वे अनुदीप भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात हैं. अनुदीप ने मेटपल्ली स्थित श्री सूर्योदय हाई स्कूल से पढ़ाई की और उसके बाद बीटेक (इलेक्टॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटशन) की पढाई के लिए बिट्स पिलानी में एडमिशन लिया. उन्होंने साल 2011 में ग्रेजुएशन कर ली थी. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर गूगल में नौकरी शुरू कर दी. हालांकि इस दौरान उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी जारी रखी. बता दें कि उन्होंने पहली बार परीक्षा दी तो वो इंटरव्यू में रह गए, उसके बाद उन्होंने 2013 में दूसरी बार परीक्षा दी और आईआरएस पद पर चयनित हुए. हालांकि उन्हें आईएएस बनना था और उन्होंने फिर भी अपनी तैयारी जारी रखी.
बता दें कि यह अंक 2025 में से प्राप्त हुए हैं, जिसमें 1750 अंक मेंस परीक्षा और 275 अंक इंटरव्यू के हैं.
इसमें दूसरा स्थान हासिल करने वाली अनु कुमारी को 1124 अंक के साथ 55.50 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. इसमें 937 अंक लिखित परीक्षा और 187 अंक इंटरव्यू के शामिल हैं.
तीसरा स्थान हासिल करने वाले सचिन गुप्ता को 55.40 अंक प्राप्त हुए हैं. इसमें 946 लिखित परीक्षा और 176 इंटव्यू में प्राप्त किए नंबर शामिल हैं.
इस परीक्षा में 990वीं रैंक पर हिमांक्षी भारद्वाज रहीं, जिन्होंने 40.98 अंक प्राप्त किए. हिमांक्षी को कुल 830 नंबर मिले, जिसमें लिखित परीक्षा के 687 अंक और इंटरव्यू के 143 अंक शामिल है.
बता दें कि परीक्षा के नतीजे 27 अप्रैल को जारी किए गए थे. इस परीक्षा में 990 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जिसमें 750 पुरुष उम्मीदवार और 240 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.