अंग्रेजी के बढ़ते प्रभाव की वजह से हिंदी के कई शब्दों पर अंग्रेजी शब्दों ने कब्जा कर लिया है. लेकिन आज भी कई ऐसी चीजें हैं, जिनका अंग्रेजी नाम हम शायद ही जानते होंगे. आज हम आपको उन चीजों के अंग्रेजी नाम बता रहे हैं, जो कि बहुत कम प्रचलित हैं.
टिंडा
साबुदाना
हींग
पकौड़ा
कद्दूकस
ओखली
बेलन
चकला
चिमटा