अगर कोई आपसे पूछे कि एक देश में कितने लोग होते हैं तो आप संख्या लाखों और करोड़ों में बताएंगे. वहीं आप जानकर हैरान हो जाएंगे दुनिया में एक ऐसा देश भी है जिसकी जनसंख्या 50 से भी कम हैं. जी हां ये सच है. आइए जानते हैं उस देश के बारे में ....
इस देश का नाम सीलैंड (Sealand) है, इसकी जनसंख्या कम होने की वजह से इसे "माइक्रोनेशन" भी कहा जाता है.
बता दें, ये देश इंग्लैंड के समुद्री किले पर बसाया गया है. सफोल्क समुद्री तट से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है. इसका पूरा क्षेत्र: 4,000 वर्ग मीटर है.
साल 2002 के आंकड़ों के अनुसार इस देश की जनसंख्या 27 थी. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि वर्तमान में यहां कितने लोग रहते हैं.
इस जगह को ब्रिटेन ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एंटी-एयरक्राफ्ट डिफेंसिव गन प्लेटफार्म के रूप में बनाया था. इसका निर्माण ब्रिटिश सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किया था. बताया जाता है कभी ये स्टेशन 300 से अधिक रॉयल नेवी कर्मियों का घर हुआ करता था.
साल 1956 में "पायरेट रेडियो प्रसारकों" ने इस अपने कब्जे में लिया गया था. आपको बता दें, रॉय बेट्स नाम के एक व्यक्ति ने खुद को इस देश का राजकुमार घोषित कर दिया था. रॉय बेट्स की मृत्यु के बाद अब सीलैंड पर उनके बेटे माइकल का शासन चला था.
आपको बता दें, इस देश को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली हुई है. इसलिए इसे माइक्रोनेशन की सूची में आता है.
रॉय बेट्स ने सीलैंड के लिए डाक टिकट और करंसी भी निकाली. कंरसी पर उनकी पत्नी जॉन बेट्स की तस्वीर हैं.
इस देश का एक अपना झंडा भी है जिसका रंग लाल सफेद और काला है.
आपको बता दें, यहां के लोगों के पास कोई रोजगार नहीं है. जब पहली बार इंटरनेट की मदद से लोगों को इसके बारे में मालूम चला तो इसे खूब डोनेशन मिला. जिसके बाद यहां के लोगों को आर्थिक रूप से काफी मदद मिली. आपको बता दें, फेसबुक पर इस देश के लिए "PRINCIPALITY OF SEALAND" नाम से पेज बना हुआ है. बता दें. इस देश को देखने पर्यटक आते हैं. आपको बता दें, अंतरराष्ट्रीय मान्यता न मिलने पर यूरोप महाद्वीप में स्थित वेटिकन सिटी दुनिया काे सबसे छोटा देश माना जाता है. सिर्फ 44 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में बसा हुआ है. इस देश की जनसंख्या करीब 1000 है.
(फोटो: Principality of Sealand)