अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो को लेकर विवाद जारी है. एएमयू में जिन्ना की फोटो को लेकर भले ही विरोध जारी है, लेकिन भारत में अभी भी जिन्ना के कई प्रतीक हैं और आज भी कई ऐसी इमारतें हैं, जिनका नाम जिन्ना पर है. आइए जानते हैं भारत में अभी कहां-कहां जिन्ना के प्रतीक हैं...
एएमयू- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की एक फोटो है, जिसे हटाए जाने की मांग को लेकर हंगामा जारी है. वहीं इसके समर्थन में भी कई लोग आवाज उठा रहे हैं.
जिन्ना हाउस- मुंबई के मालाबार हिल्स में भी एक जिन्ना हाउस है.
दिल्ली में बंगला- दिल्ली के अब्दुल कलाम रोड पर एक बंगला है, जिसके जिन्ना कभी मालिक थे. इसे मशहूर उद्योगपति रामकृष्ण डालमिया ने खरीद लिया था.
जिन्ना टॉवर- आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जिन्ना टॉवर है. यह एक लैंडमार्क इमारत है, जो कि गुंटूर में काफी लोकप्रिय है.