Advertisement

एजुकेशन

जानें- कितनी अलग है अमेरिका में पढ़ाई, प्लान चुनकर लेते हैं एडमिशन

मोहित पारीक
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • 1/11

भारत के एजुकेशन सिस्टम से तो आप परिचित हैं, जहां पहले नर्सरी से केजी तक की पढ़ाई करवाई जाती है, फिर कक्षा एक से कक्षा 12 तक पढ़ाई करवाई जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं अमेरिका में किस तरह से पढ़ाई करवाई जाती है और वहां का एजुकेशन पैटर्न क्या है?

  • 2/11

जिस तरह हमारे यहां बच्चे नर्सरी में एडमिशन लेते हैं, वैसे ही वहां बच्चे किंडर गार्टन में दाखिला लेते हैं और यह पढ़ाई कक्षा 12 की तरह ग्रेड 12 तक करवाई की जाती है.

  • 3/11

बच्चे पांच या 6 साल में पढ़ाई शुरू कर देते हैं और 17 साल तक ग्रेड 12 तक पढ़ाई कर लेते हैं. कहा जाता है कि यहां अधिकतर बच्चों को कम मार्क्स या कम उपस्थिति की वजह से एक ग्रेड वापस पढ़नी होती है.

Advertisement
  • 4/11

जिस तरह हमारे यहां नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बाद कक्षा एक से पढ़ाई शुरू हो जाती है, उसी तरह अमेरिका में अलग अलग प्लान के आधार पर पढ़ाई की जाती है. इसमें 6-3-3 प्लान, 8-4 प्लान, 6-6 प्लान शामिल है.

  • 5/11

6-3-3 के प्लान में पहले 6 साल प्राइमेरी स्कूल, 7 से 9 जूनियर हाई और 10 से 12 सीनियर हाई स्कूल होता है. 6-3-3 प्लान में 5-3-4, 6-2-4, 8-4 और 6-6 शामिल का प्लान भी शामिल है.

  • 6/11

8-4 के प्लान में एक से 8 ग्रेड इलेमेंट्री और 4 ग्रेड हाई स्कूल के होते हैं. वहीं 6-6 प्लान में 6 ग्रेड इलेमेंट्री और 6 ग्रेड हाई स्कूल के होते हैं.

Advertisement
  • 7/11

प्लान का निर्धारण जिला स्तरीय एक बोर्ड की ओर से किया जाता है.

  • 8/11

साथ ही अमेरिका में ग्रेड 6 तक सभी विषयों के लिए एक ही टीचर होता है और उसके बाद अलग अलग विषय के टीचर होते हैं.

  • 9/11

बता दें कि अमेरिका में कोई भी बच्चा अपनी इच्छा से 16 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ सकता है. साथ ही यहां हर योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए जॉब की व्यवस्था सरकार करती है. अधिकतर बच्चे 18 साल तक पढ़ाई करते हैं.

Advertisement
  • 10/11

वहीं अमेरिका में आपको घर के पास स्कूल का चयन करना होता है और अपने क्षेत्र के अलावा और कहीं स्कूल का चयन करने पर स्कूल के पास घर लेना होता है. स्कूल में पढ़ाई चार सेमेस्टर के आधार पर की जाएती है और हर साल सितंबर से पढ़ाई शुरू की जाती है.  यह सेमेस्टर हर मौसम के आधार पर तय किए गए हैं.  बच्चों को स्कूल में एक घंटे को लंच ब्रैक भी दिया जाता है.

  • 11/11

वहीं बच्चों का स्वास्थ्य को लेकर ध्यान रखा जाता है. स्कूल में पढ़ाई शुरू होने से पहले बच्चे का चैक-अप किया जाता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement