ठाकरे खानदान की तीसरी पीढ़ी अब चुनाव में उतर गई है.
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा विंग के अध्यक्ष
आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र में वर्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव
लड़ रहे हैं. शिवसेना के गठन के 53 साल बाद ठाकरे परिवार में आदित्य
पहले हैं जो चुनाव लड़ेंगे. आइए जानते हैं कितना बड़ा
है दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का परिवार. कैसे एक कार्टूनिस्ट के तौर पर करियर शुरू करने वाले बाल ठाकरे बन गए थे मुंबई के बेताज बादशाह.
(बाल ठाकरे अपने बेटे उद्धव ठाकरे और पोते आदित्य ठाकरे के साथ)
बाल ठाकरे के माता- पिता और भाई-बहन
सबसे पहले बात करते हैं बाल ठाकरे की. उनके बारे में
किसी ने नहीं सोचा था कि एक कार्टूनिस्ट कभी राजनेता
बनेगा. बाल ठाकरे का जन्म तत्कालीन बॉम्बे रेजीडेंसी के पुणे
में 23 जनवरी 1926 को एक मराठी परिवार में हुआ था.
उनका असल नाम बाल केशव ठाकरे है. उन्हें बाला साहेब ठाकरे
और हिदू हृदय सम्राट के नाम से भी जाना जाता है.
उनके पिता का नाम केशव सीताराम ठाकरे था. वह समाज
सुधारक और प्रभावी लेखक थे. उनकी मां का नाम रमाबाई
था.
बाल ठाकरे की पत्नी का नाम मीना ठाकरे था, जिनका
1996 में निधन हो गया. उनके तीन बेटे स्वर्गीय
बिंदुमाधव, जयदेव और उद्धव ठाकरे हैं. उनके बड़े बेटे
बिंदुमाधव ठाकरे की एक सड़क दुर्घटना में 20 अप्रैल 1996
को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर मौत हो गई थी.
(बाल ठाकरे अपनी पत्नी मीना ठाकरे के साथ (फोटो- ट्विटर)
बाल ठाकरे के दूसरे बेटे जयदेव ठाकरे
बाल ठाकरे के दूसरे बेटे जयदेव ठाकरे की पत्नी का नाम स्मिता ठाकरे
है.
उनकी शादी साल 1987 से 2004 तक चली. जिसके बाद
दोनों अलग हो गए. स्मिता ठाकरे कभी पासपोर्ट ऑफिस में
रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थीं. वर्तमान में वह
भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर हैं. दोनों के दो बेटे हैं. ऐश्वर्य
ठाकरे और राहुल ठाकरे.
(बाल ठाकरे अटल बिहारी बाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के साथ)
बाल ठाकरे के तीसरे बेटे उद्धव ठाकरे
बाल ठाकरे के तीसरे बेटे उद्धव ठाकरे वर्तमान में शिवसेना के
अध्यक्ष है. उन्हीं के बड़े बेटे आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र
विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं. उद्धव ठाकरे की पत्नी का
नाम रश्मि ठाकरे है. दोनों की शादी साल 1980 में हुई थी.
उनके दो बेटे हैं. आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे.
(उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ)
बाल ठाकरे के भाई- बहन
भाई-बहनों में बाल ठाकरे सबसे बड़े थे. उनकी 5
बहनें और 2 भाई हैं. बाल ठाकरे शिवसेना के संस्थापक हैं. उनकी पार्टी की महाराष्ट्र में
अच्छी पकड़ है और बाहरी लोगों के विरोध के कारण उन्हें
ज्यादा पहचान मिली.
ये हैं भाई बहनों के नाम
1. संजीवनी, 2.पद्मा 3. सुधा, 4. सरला 5. श्रीकांत ठाकरे 6. रमेश ठाकरे 7. सुशीला गुप्ता.
बता दें, श्रीकांत ठाकरे के बेटे का नाम राज ठाकरे है. उनकी
शादी शर्मिला ठाकरे से हुई. उनके एक बेटा और बेटी है.
अमित ठाकर और उर्वशी ठाकरे
( श्रीकांत ठाकरे के बेटे राज ठाकरे- फोटो- फेसबुक)
ऐसे कार्टूनिस्ट से बने मुंबई के बेताज बादशाह
बाल ठाकरे ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई के एक अंग्रेजी
दैनिक 'द फ्री प्रेस जर्नल' के साथ बतौर कार्टूनिस्ट की थी.
1960 में बाल ठाकरे ने कार्टूनिस्ट की यह नौकरी छोड़ दी
और अपना राजनीतिक साप्ताहिक अखबार मार्मिक निकाला.
बाल ठाकरे के कार्टून 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में भी हर रविवार
को छपा करते थे.
उनका राजनीतिक दर्शन उनके पिता से प्रभावित है. उनके
पिता केशव सीताराम ठाकरे 'संयुक्त महाराष्ट्र मूवमेंट' के
जाने-पहचाने व्यक्ति थे. बाल ठाकरे के पिता केशव सीताराम
ठाकरे ने भाषायी आधार पर महाराष्ट्र राज्य के निर्माण में
अच्छा योगदान दिया. 'मार्मिक' के माध्यम से बाल ठाकरे ने
मुंबई में गुजरातियों, मारवाड़ियों और दक्षिण भारतीय लोगों के
बढ़ते प्रभाव के खिलाफ मुहिम चलाई.
(बाल ठाकरे अपने पोते आदित्य ठाकरे के साथ)
ऐसे हुआ शिवसेना का गठन
1966 में बाल ठाकरे ने मुंबई के राजनीतिक और
व्यावसायिक परिदृश्य पर महाराष्ट्र के लोगों के अधिकार के
लिए राजनीतिक पार्टी 'शिवसेना' का गठन किया था. शुरुआती
दिनों से ही शिवसेना की राजनीति विवाद का केंद्र रही.
सत्ताधारी पार्टियां तक उनसे डरती थीं. शिवसेना का शाब्दिक
अर्थ 'शिव की सेना' है. शिव से अर्थ महान मराठा शिवाजी से
है. बता दें, वर्तमान में बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे पार्टी
की कमान संभाल रहे हैं.
(बाल ठाकरे अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ)
शिवसेना की स्थापना बाल ठाकरे ने 19
जून 1966 को की थी. शिवसेना के इतिहास में 53 साल बाद पहली बार ऐसा हो रहा
है कि ठाकरे खानदान का कोई सदस्य चुनावी मैदान में उतर रहा है. उद्धव ठाकरे के बेट आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव लड़ेंगे.
कब है चुनाव?
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
(आदित्य ठाकरे- फोटो- फेसबुक)