UPSC की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक मानी जाती है. जहां इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए स्टूडेंट्स सालों लगा देते हैं वहीं एक ऐसा धुरंधर भी है, जिसने पहले अटेम्प में यूपीएससी सिविल सर्विस का एग्जाम क्रैक किया. आइए आपको मिलाते हैं अनमोल शेर सिंह बेदी से.
UPSC ने साल 2016 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार कर्नाटक की नंदनी के आर ने बाजी मारी है. वहीं दूसरे स्थान पर पंजाब के अनमोल शेर सिंह रहे. तीसरे स्थान पर गोपालकृष्णन रोनांकी रहे.
नंदनी के आर जहां कर्नाटक की रहने वाली हैं, वहीं अनमोल शेर सिंह अमृतसर, पंजाब के रहने वाले हैं. तीसरा स्थान हासिल करने वाले गोपालकृष्णन रोनांकी आंध्र प्रदेश के किसान के बेटे हैं.
UPSC परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वाले 23 साल के अनमोल शेर सिंह बेदी ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, यह सब भगवान की कृपा के कारण हुआ है. शेर सिंह ने पहले ही अटेम्प में यूपीएससी आईएएस का एग्जाम क्रैक किया है.
अनमोल शेर सिंह बचपन से ही ब्यूरोक्रैट बनने का सपना देखा करते थे और जब यह सपना सच हुआ तो उन्हें यकीन ही नहीं आ रहा था.
अनमोल के पिता डॉ. सरबजीत सिंह बेदी एक एजुकेशनलिस्ट हैं और उनकी मां जस्सी बेदी किसी NGO से जुड़ी हुई हैं. अनमोल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार को दिया खासतौर से अपनी बहन गुरसिमरन कौर बेदी को अनमोल ने सबसे बड़ा क्रेडिट दिया.
अनमोल ने कहा कि वो इंडियन फोरेन सर्विस के लिए काम करना चाहते हैं.
अनमोल की सफलता के पीछे उनके रोजाना आठ घंटे पढ़ने की मेहनत है.
ओवरआल दूसरे स्थान पर रहने वाले अनमोल शेर सिंह बेदी ने पुरुष वर्ग में टॉप किया है. अनमोल ने बिट्स पिलानी से कंप्यूटर साइंस में बीई किया है.