Advertisement

एजुकेशन

ये हैं भारत के टॉप MBA कॉलेज, जहां बिना CAT के मिलता है एडमिशन

प्रियंका शर्मा
  • 17 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • 1/8

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी एमबीए करना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि बिना कैट परीक्षा में शामिल हुए या अच्छे नंबर ना लाने पर कभी एमबीए में एडमिशन नहीं ले पाएंगे तो निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि देश में ऐसे प्रतिष्ठित एमबीए कॉलेज हैं, जो कैट स्कोर के बिना अपने भी एडमिशन देते हैं. यहां हम ऐसे कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं. देखें पूरी लिस्ट..

  • 2/8

सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी: सिंबायोसिस में अनेक फुल-टाइम 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कराए जाते हैं. इस यूनिवर्सिटी के पुणे, बंगलुरु, नाशिक, हैदराबाद व नोयडा में कुल 11 कॉलेज हैं.

  • 3/8

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता: इस कॉलेज में गेट स्कोर (ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट) के आधार पर एडमिशन दिया जाता है.

Advertisement
  • 4/8

नरसी मुंजी यूनिवर्सिटी, मुंबई: यहां कई मैनेजमेंट प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं और साथ ही अनेक एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज भी होती हैं. यहां एक पेपर और इंटरव्यू के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है.

  • 5/8

डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, आरईसी: देश के दक्षिणी भाग में यह सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट माना जाता है. कई बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए यहां आती हैं. इसलिए यहां से एमबीए करना अच्छा रहता है.

  • 6/8

जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ: यह संस्थान अपनी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन देता है. यहां प्लेसमेंट ऑप्शन अच्छे मिलते हैं.

Advertisement
  • 7/8

जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को देश के सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूल्स में माना जाता है. यहां अनेक एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम्स और डॉक्टोरल फैलो प्रोग्राम्स भी कराए जाते हैं, जिनमें भविष्यके लिए कई विकल्प होते हैं. यहां जैट स्कोर के आधार पर ही एडमिशन दिए जाते हैं.

  • 8/8

आईआईएलएम, इंस्टीट्यूट फॉर हायर एजुकेशन: इस संस्थान में एंट्रेंस परीक्षा के आधार पर एडमिशन दिया जाता है. आप कैट, मैट, सीमैट, जैट या जीमैट में से किसी भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और उसके स्कोर के आधार पर तय किया जाएगा कि आपके लिए किस प्रोग्राम में प्रवेश लेना ठीक रहेगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement