Advertisement

एजुकेशन

किसी पर बनी फिल्म तो किसी पर हो रहा है रिसर्च, ये हैं देश की 10 बेमिसाल महिला IAS-IPS अफसर

aajtak.in
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • 1/41

एक आईएएस या आईपीएस अधिकारी की पद जिम्मेदारी बहुत ही चुनौतीपूर्ण होती है, इसके लिए काम की दिशा में योगदान और क्षमता की आवश्यकता होती है. हमारे देश में कुछ खूबसूरत चेहरे हैं, जो बड़ी आसानी से यह जिम्मेदारी संभाल रही है. हम कुछ सुदंर महिला IAS और IPS अधिकारियों की सूची आपके लिए ला रहे हैं, जिन्होनें हमारे देश में समाज की धारणा को बदल दी है. ये महिलाएं दिमाग के साथ सौंदर्य का आदर्श उदाहरण हैं.

  • 2/41

बी.चंद्रकला: चंद्रकला का जन्म 27 सितंबर 1979 को आंध्र प्रदेश में हुआ था.

  • 3/41

चंद्रकला उत्तर प्रदेश की कैडर की 2008 बैच की आईएएस अध‍िकारी हैं.

Advertisement
  • 4/41

इन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में 409वीं रैंक हासिल की थी.

  • 5/41

चंद्रकला बुलंदशहर के जिला मजिस्ट्रेट पद पर हैं.

  • 6/41

चंद्रकला एक जनजाति परिवार से संबंध रखती हैं.

Advertisement
  • 7/41

इन्होंने हैदराबाद के महिला कॉलेज से बीए की पढ़ाई पूरी की.

  • 8/41

मेरिन जोसेफ: मेरिन केरल कैडर की सबसे कम उम्र की आईपीएस अधिकारी हैं.

  • 9/41

इन्होंने 25 वर्ष की उम्र में UPSC IPS परीक्षा 2012 पास की.

Advertisement
  • 10/41

पहले ही अटेम्प में मेरिन ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. मेरिन दिल्ली में पैदा हुईं और दिल्ली में ही पली-बढ़ी हैं.

  • 11/41

मेरिन ने सेंट स्टीफन कॉलेज से बीए और एमए किया है. इनके पिता कृष‍ि मंत्रालय में प्रमुख सलाहकार हैं.

  • 12/41

साल 2015 में जोसेफ ने कोट्टयम के मनोचिकित्सक क्रिस इब्राहिम से शादी की.

  • 13/41

कंचन चौधरी भट्टाचार्य: कंचन 1973-2007 तक IPS अधिकारी रही है.

  • 14/41

कंचन पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं, जिसे पुलिस महानिदेशक बनाया गया था. वे हिमाचल प्रदेश से संबंध रखती हैं.

  • 15/41

इन्होंने इंद्रप्रस्थ कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन किया.

  • 16/41

इन्हें राजीव गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

  • 17/41

कंचन साल 2014 में लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से खड़ी हुईं.

  • 18/41

इनके जांबाज कारनामों के कारण इन्हें सुपर कॉप के नाम से भी जानते हैं लोग.

  • 19/41

दाउद इब्राहिम और छोटा राजन के गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद इनका नाम खासा सुर्ख‍ियों में रहा. इन्होंने कई सेक्स स्कैंडल काे भी उजागर किया.

  • 20/41

बॉलीवुड फिल्म मर्दानी जिसमें मुख्य भूमिका में रानी मुखर्जी हैं, इनके करियर लाइफ पर आधारित है.

  • 21/41

रोशन जैकब: रोशन केरल से संबंध रखती हैं. वह 25 दिसंबर 1978 को जन्मीं थीं.

  • 22/41

वर्तमान समय में रोशन उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले कि जिला अध‍िकारी हैं.

  • 23/41

रिजू बाफना: रिजू बाफना छत्तीसगढ़ में जन्मी और पली-पढ़ी हैं.

  • 24/41

रिजू ने किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक और अर्थशास्त्र स्कूल दिल्ली से मास्टर्स किया है.

  • 25/41

इन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2013 में 77वां रैंक हासिल किया और साल 2014 में आईएएस अध‍िकारी बन गईं.

  • 26/41

उन्होंने अपने बैचमेट एबी प्रसाद से शादी की है.

  • 27/41

संजुक्ता पाराशर: 3 अक्टूबर 1979 को जन्मीं संजुक्ता 2006 बैच की IPS अधिकारी हैं.

  • 28/41

असम में जन्मीं और पली-बढ़ी संयुक्ता ने इंद्रप्रस्थ कॉलेज से पोल‍िटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया.

  • 29/41

ये असम से पहली आईपीएस अध‍िकारी हैं. उग्रवादी गतिविध‍ि‍यों के ख‍िलाफ संजुक्ता की लड़ाई को काफी सराहना मिली.

  • 30/41

वर्तमान में संजुक्ता पुलिस अध‍िक्षक के तौर पर तैनात हैं.

  • 31/41

इन्होंने आईएएस अध‍िकारी से ही शादी की है.

  • 32/41

वंदना प्रेयसी: 2003 बैच की IAS अधिकारी, वंदना ने सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली से कॉलेज शिक्षा पूरी की. वह सीवान, बिहार की जिला मजिस्ट्रेट हैं. इन्हें महिलाओं के ख‍िलाफ होने वाले अपराध के ख‍िलाफ कदम उठाने के लिए जाना जाता है.

  • 33/41

महिलाओं के लिए आत्मरक्षा कार्यक्रमों को भी बढ़ावा दिया है.

  • 34/41

इन्होंने महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 1091 शुरू किया.

  • 35/41

किरण बेदी के बाद विमला दूसरी महिला अध‍िकारी हैं, जिन्हें तिहाड़ जेल का महानिदेशक बनाया गया.

  • 36/41

विमला 1978 बैच की अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित राज्यों में आईपीएस अधिकारी रह चुकी हैं.

  • 37/41

विमला मेहरा: ये देश की पहली महिला पुलिस ऑफिसर हैं, जिन्हें विशेष पुलिस आयुक्त पद मिला है.

  • 38/41

स्मिता सभरवाल: स्मिता का जन्म 1977 में दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में हुआ था. स्मिता 2001 के बैच की आईएस अधिकारी हैं. उन्होंने सेंट फ्रांसिस डिग्री कॉलेज, हैदराबाद से वाणिज्य में स्नातक किया है.

  • 39/41

स्मिता 'पीपुल्स अधिकारी' के रूप में जानी जाती है, महिला होने के नाते इस शीर्षक से सम्मानित किया जाना गौरव की बात है.

  • 40/41

वह पहली आईएएस महिला बन गई हैं, जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त किया गया है.

  • 41/41

उनके पति डॉ. अकुम अग्रवाल भी आईपीएस अध‍िकारी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement