वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरिज का क्रेज लोगों के बीच बढ़ता ही रहा जा रहा है. ऐसे में अब दर्शकों को जैकी डेविस की कहानी देखने को मिलेगी जो ब्रिटेन की पहली बॉडीगार्ड हैं और अपने 30 साल के करियर में कई नामचीन सेलिब्रिटिज और शाही परिवार के लिए काम कर चुकीं हैं. आइए जानते हैं इस महिला बॉडीगार्ड के बारे में...
जैकी डेविस का जीवन काफी दिलचस्प रहा है. उनकी जिंदगी कई तरह के किस्सों और कहानियों से भरी पड़ी है. इन पर जल्द ही नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरिज आने वाली है. बता दें उन्होंने अपनी टीम के साथ
मिलकर एक रेस्क्यू मिशन में 23 साल की ब्रिटिश लड़की को बचाया था.
नेटफ्लिक्स पर उनके जीवन पर एक वेब सीरीज बनाई गई है है जिसका नाम 'क्लोज़' है. ये एक एक्शन थ्रिलर सीरीज है. इसमें जैकी का किरदार स्वीडिश अभिनेत्री नोमी रेपास निभा रही है.
बॉडीगार्ड शब्द जैसे ही सुनते हैं तो सिर्फ एक हट्टे-खट्टे नौजवान की तस्वीर सामने आ जाती है. जैकी डेविस ने बताया- जब उन्होंने इस फील्ड में कदम रखा उस लोगों की सोच बिल्कुल पुरुष प्रधान थी.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उनसे कहा जाता था कि वह सिर्फ महिलाओं और बच्चों की ही रक्षा करें.
करियर की शुरुआत में उन्होंने पुलिस की नौकरी की. जिसके बाद उन्होंने 1980 में प्राइवेट सिक्योरटी में काम करने के बारे में सोचते हुए फैसला लिया. इस फील्ड के बारे में वह बताती है कि मैं लोगों को सुरक्षा प्रदान करना चाहती थी साथ सर्विलांस करना चाहती थी और इन्वेस्टिगेशन करना चाहती.
जैकी ने बताया एक बॉडीगार्ड के तौर पर काम करना एक अहम जिम्मेदारी निभाना जैसा है. जिसके आप नजरअंदाज नहीं कर सकते. साथ ही इस नौकरी में हमेशा नौकरी जाने का और जान का खतरा बना रहता है. जैकी ने बताया मैं इस काम के चलते कई जगह ट्रैवल कर चुकी हूं. वह कई 5 स्टार होटल में रही है. लेकिन 12 से 16 घंटो की नौकरी करने के बाद जब अपने पैरों को देखती हूं तो 5 स्टार होटल में भी सुकून नहीं मिलता. उन्होंने कहा एक बॉडीगार्ड की जीवन की कई अहम चीजों की कीमत चुकानी पड़ती
है. ऐसा भी होता है कि आप 8 से 10 हफ्तों तक अपने घर तक नहीं जा सकते.
बिजनेस सर्विलांस और रेस्क्यू में जब जैकी शामिल हुई उस दौरान उन्हें इस
मिशन को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए इराक की सड़कों पर भीख भी मांगनी पड़ी
और बुर्का भी पहनना पड़ा. एक बॉडीगार्ड के तौर पर उनका जीवन का मकसद हर
हाल में अपने क्लाइंट की रक्षा करना है. जिसमें उन्हें खतरनाक रिस्क भी
उठाने पड़ते हैं. कई बार ये सब रिस्क किसी फिल्म की कहानी जैसे लगते हैं.
सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन: जैकी एक ऐसे रेस्क्यू ऑपरेशन की हिस्सा
रह चुकी हैं जिसमें उसने एक 23 साल की ब्रिटिश लड़की को बचाया था. बता
दें, वह लड़की अपने पति के साथ पाकिस्तान जा रही थी लेकिन बीच रास्ते में
उसे बंधक बना लिया गया था.
इस बात की जानकारी लड़की की मां ने दी. जिसके बाद जैकी इस रेस्क्यू ऑपरेशन
पर निकल पड़ी. जिसके बाद वह उस जगह पर पहुच गई जहां लड़की को कैद करके रखा
हुआ था. जैकी ने बताया- वह लड़की तीन महीने की गर्भवती थी और उसके साथ
बलात्कार किया गया था, भूखा और पीटा गया था. जिसके बाद जैकी और उसके साथी
टैक्सी से मदद से उस घर में घुसे जहां लड़की कैद थी और वहां से पति और
लड़की को सुरक्षित निकाल लिया.
एक बॉडीगार्ड का जीवन कैसा होता है और उन्हें कितने खतरनाक चीजों का सामना करना पड़ता. इसके बारे में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में देखने को मिल जाएगा. जैकी बताती है एक बॉडीगार्ड का मतलब ये नहीं होता है उन्हें काला चश्मा लगाकर लोगों के बीच खड़ रहना होता है. बल्कि उनका जीवन जोखिम भरा रहता है... जैसे जवानों का रहता है. उन्हें हमेशा चौंकना रहना पड़ता है.. और दिमाग से काम लेना पड़ता है.
(सभी तस्वीरें यूट्यूब से ली गई है)