भारतीय रेलवे ने ग्रुप डी, लोको पायलट और तकनीशियनों समेत निचले स्तर के लगभग 91 हजार से ज्यादा पदों पर पदों पर भर्ती निकाली है. वहीं रेलवे के पदों पर भर्ती खुलने के बाद लगातार
योग्यता, आवेदन फीस और उम्र सीमा को लेकर काफी बदलाव किए गए हैं. अगर आपने भी रेलवे भर्ती परीक्षा 2018 के लिए आवेदन किया है, तो जानें अब तक क्या- क्या बदलाव हुए हैं.
सबसे पहले उम्र सीमा को लेकर बदलाव किया गया जिसमें रेलवे मंत्रालय ने 'लोको पायलट' और 'असिस्टेंट लोको पायलट' के लिए उम्र सीमा बढ़ाकर 30 साल कर दी गई है. पहले 28 साल तक के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते थे. इसी तरह से ओबीसी उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 31 साल से बढ़ाकर 33 साल और एससी/एसटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 33 साल से बढ़ाकर 35 साल कर दी गई है.
वहीं ग्रुप डी की परीक्षाओं में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए भी आयु सीमा में बदलाव किया है, जहां जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 28 साल से बढ़ाकर 30 साल कर दी गई है. ओबीसी की अधिकतम उम्र सीमा को 34 साल से बढ़ाकर 36 साल कर दिया गया है. एससी/एसटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा को 36 साल से बढ़ाकर 38 साल कर दिया गया है.
रेलवे भर्ती परीक्षा में ग्रुप डी के लिए आईटीआई की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. पहले ग्रुप डी की परीक्षा के लिए आईटीआई होना अनिवार्य कर दिया गया था.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए बढ़ाई गई एग्जामिनेशन फीस रिफंडेबल होगी. जो उम्मीदवार ये एग्जाम देने जाएंगे उन्हें फीस वापिस कर दी जाएगी.
रेलवे भर्ती के लिए एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये और जनरल और ओबीसी लिए 500 रुपये एग्जामिनेशन फीस रखी गई है. लेकिन परीक्षा के बाद जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये वापस किए जाएंगे और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के उम्मीवारों को पूरी फीस वापस की जाएगी.
रेलवे भर्ती की परीक्षा 15 भाषाओं में होगी. वहीं उम्मीदवार हस्ताक्षर किसी भी भाषा में कर सकते हैं. जिसमें मलयालम, तमिल, कन्नड़, ओड़िया, तेलुगु और बांग्ला भाषा भी शामिल होंगी.
कक्षा 10, या ITI, या NCVT का प्रमाणपत्र रखने वाले सभी उम्मीदवार अब लेवल-1 की परीक्षा के योग्य माने जाएंगे. वह इन पोस्ट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कुल पदों दो भागों में बांटा गया है. पहला आरआरसी ग्रुप डी और दूसरा असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन.
इन दोनों पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 मार्च और 5 मार्च है.
भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट
rrbbnc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.