बता दें कि National Eligibility-cum-Entrance Test (NEET) में इस साल 8 ट्रांसजेंडरों ने भी ये एग्जाम दिया है. जिनमें से 5 ने बाजी मार ली है. NEET मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय परीक्षा है.
इस साल कुल 11,38,890 छात्रों ने NEET एग्जाम दिया है, जिसमें से 7 मई को हुए मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 6,11,539 छात्रों ने क्वालिफाई किया है.
इनमें से 2,66,221 पुरुष उम्मीदवार थे और 3,45,313 महिलाएं थीं. पिछले साल भी CBSE के हुए NEET एग्जाम में ट्रांसजेंडर केटेगरी में 9 कैंडिडेट्स एपीयर हुए थे जिसमें से 5 ने क्वालिफाई कर लिया.
बता दें कि, 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए समाज में ट्रांसजेंडरों के लिए "तीसरे लिंग" का दर्जा बनाया था.
बता दें कि, 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले लेते हुए समाज में ट्रांसजेंडरों के लिए "तीसरे लिंग" का दर्जा बनाया था.