मार्च के महीने में एक तरफ जहां स्कूल में छुट्टी होने की ख़ुशी होती है, वहीं दूसरी तरफ रिजल्ट आने का खौफ. भारत में जो दहशत हाईस्कूल और हायरसेकंड्री के रिजल्ट के समय होती है उसका अंदाजा हर स्टूडेंट को होता है. बीए से लेकर एमबीए तक सभी अपने लिए सही नौकरी की तलाश में लगे रहते है. ये तो साफ है कि जॉब पाना आसान नहीं है.
मान लीजिए किसी वजह से आपके नंबर कम आए हैं, या आप फेल हो गए हैं या फिर किसी कारणवश 10वीं या 12वीं के आगे पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो ये जिंदगी का अंतिम पड़ाव नहीं है.
हाईस्कूल और हायरसेकंड्री फेल भी सरकारी से लेकर प्राइवेट नौकरी तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और कम नंबर होने के कारण किसी बड़ी पोस्ट के लिए एप्लाई नहीं कर सकते हैं तो उसके लिए भी कई ऑप्शन हैं. हालांकि, इन सरकारी नौकरियों के लिए 10वीं पास होना जरूरी है, लेकिन 12वीं का कोई नियम नहीं.
इंडियन आर्मी :
इसके लिए भी 10वीं पास होना जरूरी है. कई शहरों और गावों में रिक्रूटमेंट मेले लगते हैं, जिसमें सिपाही की पोस्ट उपलब्ध होती है. इसकी एज लिमिट 17.5 से 21 साल के बीच की होती है. दूसरी पोस्ट के लिए एज लिमिट 17.5 से 23 साल है. प्रमोशन के लिए 12वीं की परीक्षा जॉब मिलने के बाद भी दी जा सकती है.
पीएससी (पब्लिक सर्विस कमीशन) :
पीएससी भी आपके लिए ऑप्शन है. आप www.jobonweb.in वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट एक्जाम और उनके लिए कैसे अप्लाई किया जाए ये भी सर्च कर सकते हैं.
प्राइवेट नौकरी के लिए... अगर सरकारी की जगह आप कोई प्राइवेट नौकरी करना चाहते हैं और तो भी आपके लिए कई ऑप्शन उपलब्ध हैं..
डिप्लोमा कोर्स : 10वीं पास होना सरकारी नौकरियों के लिए जरूरी है, लेकिन अगर आप प्राइवेट की तरफ जाना चाहते हैं तो इसके लिए भी कई विकल्प हैं. जैसे एनिमेशन डिप्लोमा, इंटीरियर डिजाइन मास्टर डिप्लोमा, फैशन डिप्लोमा, IIFA जैसे इंस्टिट्यूट में आपके लिए अच्छे ऑप्शन हैं. इसके अलावा, ANTS, अमेरिकन एनिमेशन जैसे इंस्टिट्यूट भी ऐसे डिप्लोमा करवाते हैं.