DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में एडमिशन प्रक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया है. डीयू में आज से यानी 30 मई से एकेडमिक सेशन 2019-20 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. 30 मई को अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन होगा. पोस्ट-ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ, एम. फिल और पीएचडी के लिए 2 जून से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. इन प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे. आईए जानते हैं कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं.
1. पासपोर्ट साइज फोटो
रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट को अपना पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना है. फोटो साइज 10-50 kb होनी चाहिए और इसे jpg/jpeg/png फॉर्मेट में अपलोड करना है.
2. स्टूडेंट का स्कैंड सिग्नेचर
ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए स्टूडेंट अपना स्कैंड सिग्नेचर अपलोड करें. सिग्नेचर 10-50 kb और jpg/jpeg/png फॉर्मेट में अपलोड करें.
3. मार्कशीट
स्टूडेंट की 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट/सर्टिफिकेट अपलोड करना है. दोनों डॉक्यूमेंट्स के साइज 100-500 kb और jpg/jpeg/png फॉर्मेट में अपलोड करें.
4. SC/ST/PwD/CW/KM सर्टिफिकेट
अगर स्टूडेंट इनमें से किसी भी कैटेगरी का है तो वह अपना SC/ST/PwD/CW/KM सर्टिफिकेट जमा करें. डॉक्यूमेंट का साइज 100-500 kb और jpg/jpeg/png फॉर्मेट में होना चाहिए.
5. EWS सर्टिफिकेट
अगर स्टूडेंट EWS कैटेगरी के तहत अप्लाई कर रहे हैं तो एसडीएम द्वारा जारी किए गए EWS सर्टिफिकेट जमा करनी होगी. डॉक्यूमेंट का साइज 100-500 kb और jpg/jpeg/png फॉर्मेट में अपलोड करें. (31 मार्च या इसके बाद बना हुआ).
6. ECA सर्टिफिकेट
अगर स्टूडेंट स्पोर्ट्स कैटेगी के तहत अप्लाई कर रहे हैं तो ECA या स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट जमा करनी होगी. डॉक्यूमेंट का साइज 100-500 kb और jpg/jpeg/png फॉर्मेट में होना चाहिए.
एडमिशन के दौरान इन सभी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजनल कॉपी मांगी जाएगी. बता दें कि इस साल डीयू में डॉक्यूमेंट्स की फॉरेंसिक जांच होगी. प्रशासन का कहना है कि दाखिले कोई फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल न कर सके इसलिए यह फैसला लिया गया है.