दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 10वीं कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. आज ही से ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्र 29 सितंबर तक एडमिशन ले सकते हैं.
10वीं कटऑफ लिस्ट केवल रिजर्व कैटेगरी के छात्रों के लिए ही जारी की गई है.
डीयू ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस विषयों की लिस्ट जारी की है.
बता दें, उम्मीदवारों को दिल्ली आर्ट्स ऑफ कॉलेज, आत्मा राम कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, दौलत राम कॉलेज, भीमराव अंबेडकर, दयाल सिंह कॉलेज, गार्गी कॉलेज, हंसराज कॉलेज, जानकी देवी कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, मिरांडा कॉलेज में मौका मिल रहा है.
रिजर्व कैटेगरी के छात्र अंग्रेजी ऑनर्स, हिंदी ऑनर्स, बी-कॉम ऑनर्स, टूरिजम मैनेजमेंट, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं.
बता दें, रिजर्व कैटेगरी में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), विकलांग छात्र (PWD), कश्मीरी प्रवासी (KM) और सिख अल्पसंख्यक (SM) छात्र आवेदन कर सकते हैं.
बता दें, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर 25 अगस्त को प्रेस रिलीज जारी कर सूचना दी थी कि वह 10वीं कटऑफ जारी होने वाली है.
जो छात्र एडमिशन लेने जा रहे हैं वह अपने सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं.
आर्ट्स एंड कॉमर्स की लिस्ट देखने के लिए यहां
क्लिक करें और साइंस की लिस्ट देखने के लिए यहां
क्लिक करें.
छात्र अपने साथ 10वीं की सेल्फ अटेस्टेड मार्कशीट की कॉपी, 12वीं की सेल्फ अटेस्टेड मार्कशीट की कॉपी, पासपोर्ट साइट फोटोग्राफ, स्कैंड्स सिग्नेचर, बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, SC, ST, OBC, PwD, SM और KM सर्टिफिकेट लेकर आएं.