नासा के अपोलो-11 स्पेस मिशन को 50 साल पूरे हो गए हैं. अपोलो 11 के अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग ने 20 जुलाई, 1969 को चंद्र सतह पर पहला कदम रखकर इतिहास रच दिया. उस दौरान दुनिया भर के वैज्ञानिकों के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि थी. आपको बता देें, चांद से लौटने के बाद जब नील विश्व यात्रा पर थे उस दौरान उनकी मुलाकात भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से भी हुई. जहां उन्होंने इस बात के लिए इंदिरा गांधी से माफी मांगी थी. जानें- क्या थी वो वजह?
Photo: U.S. Embassy India
16 जुलाई, 1969 को कैनेडी स्पेस सेंटर लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39 ए में सुबह 08:32 बजे Saturn V rocket को लॉन्च किया गया था. नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong) ने 20 जुलाई को चांद पर कदम रखा था.
Photo: Neil Armstrong PRF (Facebook)
वहीं उस वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए सुबह 4:30 बजे तक जागती रही थीं, जिसकी शिकायत उन्होंने नील आर्मस्ट्रांग से की थी.
Photo: Neil Armstrong PRF (Facebook)
इकोनॉमिक्स टाइम्स की दरअसल नील आर्मस्ट्रांग ने इंदिरा गांधी से मांफी मांगी थी, जब उन्हें मालूम चला कि प्रधानमंत्री सुबह 4.30 बजे तक जागती रहीं. क्योंकि वह चंद्रमा पर नील के उतरने का पल से चूकना नहीं चाहती थीं.
PHOTO: neilarmstrong.com
आपको बता दें, नील अपने सहयोगी अंतरिक्ष यात्री के साथ विश्व यात्रा पर थे. जिस दौरान उनका दिल्ली आना भी हुआ. उस वक्त उनकी मुलाकात पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से हुई थी.
Photo: U.S. Embassy India
उस दौरान भारत से पूर्व विदेश मंत्री के नटवर सिंह मौजूद थे. जहां वह नील और उनके सहयोगी को संसद भवन कार्यालय में श्रीमती गांधी के कमरे में लेकर गए थे. उस समय तत्कालीन अमेरिकी राजदूत भी मौजूद थे.
वहीं जब दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के साथ इंदिरा गांधी की फोटो खींच कर
फोटाग्राफर बाहर चले गए तब कमरे में एक अजीब सी खामोशी छा गई.
PHOTO: Natwar Singh
वहीं इंदिरा गांधी द्वारा बोलने के संकेत दिए जाने पर नटवर सिंह ने कहा - "मिस्टर आर्मस्ट्रांग, आपको यह जानने में दिलचस्पी होगी कि प्रधानमंत्री सुबह 4.30 बजे तक जागती रही थीं, क्योंकि वह चांद पर आपको उतरते देखना चाहती थी और उस लम्हे को खोना नहीं चाहती थी.
PHOTO: @UNOOSA
वहीं इंदिरा गांधी द्वारा बोलने के संकेत दिए जाने पर, सिंह ने कहा - "मिस्टर आर्मस्ट्रांग, आपको यह जानने में दिलचस्पी होगी कि प्रधानमंत्री सुबह 4.30 बजे तक जागती रही थीं, क्योंकि वह चांद पर आपको उतरते देखना चाहती थी और उस लम्हे को खोना नहीं चाहती थी.
Photo: Neil Armstrong The Moon Missions (Facebook)