देशभर के छात्रों के लिए बड़े काम की खबर है. 12वीं में 90 पर्सेंट से ज्यादा नंबर पाने वाली रेस से राहत मिल गई है. यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए छात्रों पर ज्यादा पर्सेंट लाने का तनाव रहता था लेकिन अब नया सिस्टम लागू हो गया है. सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए अब बोर्ड एग्जाम यानी 12वीं में प्राप्त अंकों का कोई वेटेज नहीं मिलेगा. केंद्रीय विश्वविद्यालयों और उससे संबद्ध कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए अब 12वीं के नंबरों का पात्रता मानदंडों के अलावा छात्रों के दाखिले पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह नियम 2022-23 शैक्षणिक सत्र से शुरू हो जाएंगे. देखें