World Skills Shanghai 2022: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की उपकुलपति प्रोफेसर नेहारिका वोहरा ने शनिवार को World Skills Shanghai 2022 के लिए दिल्ली की पहली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के ऑन-ग्राउंड प्रोग्राम का निरीक्षण करने के लिए DSEU द्वारका कैंपस एवं ITI निजामुद्दीन का दौरा किया.
दिल्ली में वर्ल्ड स्किल्स के लिए अपनी पहली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, "दिल्ली के युवाओं को दुनिया की सबसे बड़ी स्किल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहले अलग-अलग राज्यों में जाना पड़ता था. हमें गर्व है कि दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी वर्ल्ड स्किल्स शंघाई 2022 के क्षेत्रीय दौर में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतियोगियों के चयन के लिए दिल्ली की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है."
उन्होंने जोर दिया कि दिल्ली के बढ़ते युवा सितारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए ऐसे मंचों की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि युवाओं को इंडस्ट्री में आगे बढ़ाने के लिए उनकी स्किल पर जोर देने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा, "हम छात्रों को यह मंच प्रदान करके राज्य में स्किल के स्तर को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे प्रतियोगियों के बीच ऐसे युवा चेहरों को देखकर ख़ुशी है जो मशीनों पर काम कर रहे हैं. प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए न केवल अपने हाथ, दिमाग और दिल का उपयोग कर रहे हैं बल्कि अपने प्रोजेक्ट्स में पर्सनल फीलिंग भी जोड़ रहे हैं."
उपकुलपति निहारिका वोहरा ने कहा कि समस्याओं का समाधान और स्किल का विकास मानव विकास के लिए जरूरी है. हम एक ऐसे युग में हैं जहां युवाओं को क्षेत्र का गहन ज्ञान, डिजिटल दक्षता, एनालिटिकल स्किल हासिल करने एवं समग्र विकास प्राप्त करना आवश्यक है. उन्होंने आगे कहा कि भारत ने वर्ल्ड स्किल में पहली बार हिस्सा 2007 में हिस्सा लिया था और विभिन्न वर्गों में अनेक पदक जीते थे. उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य प्रतियोगिताओं में क्वालिफाई करने के बाद, दिल्ली के स्किल सितारे आगे वाली प्रतियोगिताओं में क्वालीफाई करेंगे और वर्ल्ड स्किल्स शंघाई 2022 में दिल्ली और भारत दोनों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
दिल्ली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं एक दो स्तरीय चयन प्रक्रिया है. पहले चरण में ऑनलाइन प्रोक्टेड मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) परीक्षा शामिल थी, जो 13 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी. MCQ परीक्षा से योग्यता के आधार पर 31 वर्गों के शीर्ष 6 प्रतियोगियों का चयन ऑन-ग्राउंड प्रतियोगिताओं के लिए किया गया था, जो 17 अगस्त 2021 को शुरू हुईं थी. विश्वविद्यालय ने 27 अगस्त 2021 तक 14 वर्गों के लिए प्रतियोगिताओं के दूसरे चरण का सफलतापूर्वक आयोजन किया है.
विश्वविद्यालय आगामी सप्ताह में बाकी स्किल्स के लिए ऑन-ग्राउंड प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है. सभी आयोजनों के पूरा होने के बाद जल्द ही परिणाम घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
पंकज जैन