एग्जाम देने के लिए जरूरी होगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, इस कॉलेज ने जारी किया नोटिस

कॉलेज में 5 जनवरी से अंडर ग्रेजुएट के फर्स्ट व थर्ड  सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, इसलिए कॉलेज प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है. कॉलेज प्रशासन के मुताबिक बिना सर्टिफिकेट के कोई भी छात्र एग्जाम में नहीं बैठ पाएगा.

Advertisement
national pg college lucknow national pg college lucknow

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • 5 जनवरी से होने हैं एग्जाम
  • प्रवेश पत्र के साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना जरूरी

लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में एग्जाम में शामिल होने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ लाना अनिवार्य कर दिया गया है. बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला लिया.

कॉलेज में 5 जनवरी से अंडर ग्रेजुएट के फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, इसलिए कॉलेज प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है. कॉलेज प्रशासन के मुताबिक बिना सर्टिफिकेट के कोई भी छात्र एग्जाम में नहीं बैठ पाएगा. इसलिए वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट साथ में होना जरूरी है.

Advertisement

कॉलेज द्वारा जारी सूचना के अनुसार महाविद्यालय में माह जनवरी-फरवरी 2022 में होने वाले सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने प्रवेश पत्र को साथ कोविड -19 का एक अथवा दोनों वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट लाना होगा. इन प्रमाणपत्रों के बिना परीक्षा में सम्मिलित होना संभव नहीं होगा.

कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र सिंह के मुताबिक, कोविड के बढ़ते हुए केस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसके चलते सेमेस्टर की होने वाली परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज अथवा एक डोज के सर्टिफिकेट की अनिवार्यता की गई है. इस सर्टिफिकेट के बिना छात्र एग्जाम नहीं दे सकेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement