UP में 15 फरवरी से खुल सकते हैं स्कूल, प्रस्ताव को आज मिल सकती है मंजूरी

बेसिक शिक्षा विभाग ने छह से आठ तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने का प्रस्ताव भेजा है, जिसे आज मंजूरी मिल सकती है. वहीं, कक्षा 1 से पांच तक के स्कूलों को 1 मार्च से खोलने का भी प्रस्ताव है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • 15 फरवरी से खुल सकते हैं 6 से 8 तक के स्कूल
  • 1 मार्च से 1 से 5 तक के स्कूल खोलने की योजना

उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी से स्कूल खुल सकते हैं. बेसिक शिक्षा विभाग ने छह से आठ तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने का प्रस्ताव भेजा है, जिसे आज मंजूरी मिल सकती है. वहीं, कक्षा 1 से पांच तक के स्कूलों को 1 मार्च से खोलने का भी प्रस्ताव है. कोरोना के कारण करीब पिछले एक साल स्कूल बंद हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग को स्कूल खोलने का निर्देश दिया था. इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने 6 से 8 तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने की तैयारी शुरू कर दी। शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने का प्रस्ताव सीएम योगी की मंजूरी के लिए भेज दिया है.

कोरोना की वजह से पिछले करीब एक साल से स्कूल बंद चल रहे हैं. बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 6 से 8 क्लास तक की पढ़ाई फिर शुरू कराने पर विचार करने को कहा था. साथ ही सीएम योगी ने पढ़ाई शुरू करने से पहले अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement