UPSC Vs IIT JEE: आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर छिड़ी सबसे टफ की बहस, IAS-IPS ने दिए ऐसे रिएक्शन

UPSC vs IIT JEE which is the toughest exam? दुनिया की सबसे कठिन 10 परीक्षाओं की लिस्ट में इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (IIT JEE) दूसरे और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा तीसरे नंबर है, जोकि 'The World Ranking' ने अक्टूबर में जारी की थी.

Advertisement
आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर जेईई बनाम यूपीएससी पर बहस छेड़ दी आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर जेईई बनाम यूपीएससी पर बहस छेड़ दी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

IIT JEE और UPSC CSE देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में गिनी जाती हैं. दुनिया में भी इन दोनों परीक्षाओं को टफ माना जाता है. लेकिन हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट के बाद 'UPSC Vs IIT JEE' की बहस शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर लोग दोनों परीक्षाओं को लेकर अपना-अपना एक्सपीरियंस और नजरिया शेयर कर रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, दुनिया की सबसे कठिन 10 परीक्षाओं की लिस्ट में इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (IIT JEE) दूसरे और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा तीसरे नंबर है, जोकि 'The World Ranking' ने अक्टूबर में जारी की थी. अब आनंद मंहिद्रा ने यह रैंकिंग शेयर की, जिसके बाद 'एक्स' पर आईआईटी जेईई और यूपीएससी एग्जाम में से कौन-सी परीक्षा कठिन है कि बहस शुरू हो गई है.

आनंद मंहिद्रा ने दी वर्ल्ड रैंकिंग बदलने की सलाह
दरअसल, IPS ऑफिसर मनोज शर्मा की संघर्ष की कहानी से प्रेरित '12th Fail' फिल्म ने काफी लोग प्रभावित किया है. अब उनमें एक नाम आनंद महिंद्रा का भी जुड़ गया है. यह फिल्म देखकर उन्होंने 'Top Toughest Exams in the World' की रैंकिंग शेयर की और अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, '12वीं फेल देखने के बाद मैंने आसपास चेक किया और हमारी प्रवेश परीक्षाओं की सापेक्ष कठिनाई के बारे में कई युवाओं से बात की. उनमें से एक आईआईटी से ग्रेजुएट था जो एक बिजनेस स्टार्टअप से जुड़ा है लेकिन उसने यूपीएससी परीक्षा भी दी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यूपीएससी आईआईटी जेईई से कहीं अधिक कठिन है. मुझे आश्चर्य है कि अगर यह एक आम धारणा है, तो इस स्थिति में इस रैंकिंग को बदलने की जरूरत है!'

Advertisement

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इनमें IPS और पूर्व IAS भी शामिल हैं.

रेलवे में सिविल सर्वेंट (IRTS) रहमान शेख ने लिखा, 'परीक्षा अपने आप में कठिन नहीं है लेकिन इसमें 3 चरण होते हैं और प्रत्येक ग्रेजुएट इसे दे सकता है जिससे प्रतियोगिता बहुत कठिन हो जाती है. एक छोटी सी गलती और आप दौड़ से बाहर हो जाएंगे. लेकिन अगर क्वेश्चन पेपर की कठिनाई स्तर की तुलना की जाए, तो निश्चित रूप से, जेईई अधिक कठिन है.

साल 2018 बैच के IPS ऑफिसर अर्चित चांडक ने आनंद महिंद्र के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए यूपीएससी एग्जाम के जेईई से ज्यादा टफ होने की पांच वजह भी गिनवाई. उन्होंने ट्वीट में लिखा, सर, दोनों देने के बाद, कह सकते हूं कि यूपीएससी सीएसई को पास करना 'अधिक' कठिन है. 
1. बहुत कम सीटें (यूपीएससी सीएसई के उलट, 1000 से ऊपर रैंक आपको आसानी से आईआईटी में सीट दिला देती है)

2. एग्जाम का अनप्रिडिक्टेबल नेचर (क्वेच्न फॉर्मेट, पैटर्न आदि नियमित रूप से बदलते रहते हैं)

3. परीक्षा की विषयपरकता (जेईई लॉजिकल रिजनिंग पर ज्यादा आधारित है और परीक्षा खुद काफी हद तक ऑब्जेक्टिव टाइप होती है, जबकि यूपीएससी एग्जाम के सवाल विचारोत्तेजक होते हैं और आपके खुद के विश्लेषण की आवश्यकता होती है)

Advertisement

4. सिर्फ सेल्फ स्टडी ही आपको सफलता दिला सकती है (आप जेईई में एक अच्छी कोचिंग में शामिल हो सकते हैं - वे आपको बहुत अच्छी तरह से गाइड कर सकते हैं, जैसा वे कहते हैं वैसा ही करें, यूपीएससी के उलट जहां किसी को खुद प्रेरित होना पड़ता है और खुल के लिए नोट्स बनाने पड़ते हैं)

5. बहुत बड़ा सिलेबस और करंट इवेंट को समझना (जेईई का सिलेबस पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) और स्थिर होता है)

यूजर नीतू खंडेलवाल ने लिखा, 'मेरे एक रिश्तेदार ने पहले अटेंप्ट में आईआईटी पास किया और चौथे अटेंप्ट में यूपीएससी पास किया है. वह हमेशा कहते हैं कि यूपीएससी "सभी परीक्षाओं की जननी" है.'

पूर्व IAS ऑफिसर केबीएस सिद्धू ने ट्वीट में लिखा, 'यह एक धारणा नहीं है, बल्कि एक वास्तविकता है - यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में, आईआईटी / आईआईएम सहित सभी धाराओं में से सर्वश्रेष्ठ, और आर्ट्स और साइंस के अन्य सभी विषयों को एक साथ जोड़ते हैं - जिसमें प्रतिभाशाली, मेडिकल स्नातक भी शामिल हैं. इसलिए, कॉम्पिटिशन टफ है - सीटों की संख्या बहुत कम है.

Mr. यादव ने अपने ट्वीट में भारत में कम पोस्ट और ज्यादा आवेदन का मुद्दा उठाते हुए लिखा, 'भारत में हर परीक्षा कठिन है! 20 वैकेंसी 200000 आवेदन.'

Advertisement

जेईई और यूपीएससी दोनों एग्जाम दे चुके आभास के. झा ने 'एक्स' पर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी जेईई रैंक AIR 249 थी. मेरी यूपीएससी रैंक 3 थी. ईमानदारी से कहूं तो, यूपीएससी जेईई से अधिक सहनशक्ति और धैर्य की परीक्षा है.'

डी प्रशांत नायर ने 'UPSC Vs JEE' टॉपिक पर अपने विचार रखते हुए ट्वीट में लिखा, ' यह व्यक्ति विशेष पर निर्भर करेगा, लेकिन दो फैक्टर्स हैं-1. आईआईटी जेईई ग्रेजुएट लेवल पर है- इसमें शामिल होने वाले छात्र यूपीएससी परीक्षा की तुलना में कम उम्र के होते हैं. 2. यूपीएससी किसी की पसंद का क्षेत्र है - पी, सी और एम की पढ़ाई से लगभग बेहतर (मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जिन्हें इनमें से दो या सिर्फ एक पसंद है) ये दो फैक्टर्स यूपीएससी की तुलना में आईआईटी जेईई में अधिक तनाव पैदा करते हैं.'


बता दें दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में भारत की तीन, अमेरिका की पांच, चीन और इंग्लैंड की एक-एक परीक्षा शामिल है. यहां देखें  दुनिया की कठ‍िनतम परीक्षाओं की पूरी लिस्टhttps://www.aajtak.in/education/knowledge/story/top-10-toughest-exams-in-the-world-2023-list-here-indias-three-and-americas-five-exam-in-this-list-1748278-2023-08-01.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement