'आप DM हैं, SP से नहीं बनती तो क्‍या करेंगी?' UPSC इंटरव्‍यू में इस जवाब ने बना दिया IAS

UPSC Topper Vaishnavi Paul: वैष्णवी ने कहा कि उन्‍होंने खुद से ही IAS बनने का वादा किया था जिसमे वह सफल रहीं. बचपन से ही मेरा मेन मोटिवेशन न्यूज़ पेपर पढ़ने से आया. उन्होंने कहा कि अगर आपने सपना देखा है और आपके पास सपोर्ट सिस्टम है तो मेहनत करिए, डरिए मत.

Advertisement
UPSC Topper Vaishnavi Paul UPSC Topper Vaishnavi Paul

अंचल श्रीवास्तव

  • गोंडा,
  • 24 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

UPSC Topper Vaishnavi Paul: यूपी के गोंडा की वैष्णवी पाल ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2022 में 62वीं रैंक हासिल कर अपने माता-पिता व जिले का मान बढ़ाया है. आज वैष्णवी को बधाई  देने वालों का तांता लगा हुआ है. गोंडा के व्यापारी नेता आदित्य पाल की बेटी ने गोंडा में स्कूली शिक्षा पूरी की. UPSC में यह उनका चौथा अटेम्प्ट था, जिसमें उन्‍हें कामयाबी मिली है. उनकी माता पेशे से एक टीचर हैं. 

Advertisement

खुद से किया था वादा...
वैष्णवी ने कहा कि उन्‍होंने खुद से ही IAS बनने का वादा किया था जिसमे वह सफल रहीं. उन्‍होंने बताया कि शिक्षा को हमेशा आगे रखना चाहिए. बचपन से ही मेरा मेन मोटिवेशन न्यूज़ पेपर पढ़ने से आया. उन्होंने कहा कि अगर आपने सपना देखा है और आपके पास सपोर्ट सिस्टम है तो मेहनत करिए, डरिए मत. वैष्णवी ने इस सफलता का श्रेय अपने पेरेंट्स, टीचर्स व फ्रेंड्स को दिया.

कच्‍चे घर में रहकर किसान के बेटे ने की तैयारी, सेल्‍फ स्‍टडी से क्रैक किया यूपीएससी एग्जाम

JNU से कर रही हैं पढ़ाई
जिले के फातिमा स्कूल तक इंटर तक की पढ़ाई करने वाली वैष्णवी ने दिल्‍ली के लेडी श्री राम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. अभी वह JNU से मास्‍टर्स कर रही हैं. अपनी कामयाबी पर उन्‍होंने कहा, 'मेरी सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 62 आई है. मैं बहुत खुश हूं कि जो करने का सोचा था वह आगे करने का मौका मिलेगा.'

Advertisement

पिता ने दी थी नसीहत
उन्‍होंने बताया, 'बचपन में मेरे फादर ने मेरी न्यूजपेपर रीडिंग की हैबिट डाली थी और जब आप न्यूज़पेपर खोलते हैं तो सबसे ज्यादा आपको लोकल न्यूज़ में दिखता है कि कैसे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने यह काम किया, एसपी ने यह काम किया. ऐसे में मेरा मन भी इसी ओर बढ़ा. फिर जब हम बड़े होते गए और आपको चीजें दिखती हैं तो अपको लगता है कि हां आपके पास सपोर्ट सिस्टम है तो आप मेहनत करिए और कोशिश करिए कि आप भी एडमिनिस्ट्रेशन का हिस्सा बनें. थैंकफुली मेरे पास सपोर्ट सिस्टम भी है. मेरे पेरेंट्स, मेरी सिस्टर, मेरी मेटरनल फैमिली, मेरे सारे टीचर्स, मेरे सारे फ्रेंड्स, सब मेरे साथ थे.'

इंटरव्‍यू में पूछा गया ये सवाल
उन्‍होंने आगे बताया, ' इंटरव्‍यू में मुझसे बहुत सारे क्वेश्चन पूछे गए. इसमें एक सिचुएशनल क्वेश्चन बहुत अच्छा था कि अगर आप डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बन कर आती हैं और वहां के SP के साथ पिछले DM की बहुत अच्छी तालमेल नहीं थी, तो आप कैसे आइस ब्रेक करेंगे. मैंने कॉन्फिडेंटली जवाब दिया कि मैं पॉजिटिव अप्रोच के साथ उनके साथ एक नई शुरूआत करूंगी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement