UP Police Bharti Admit Card: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड में सनी लियोनी बना दिए गए, जिससे वे पुलिस की परीक्षा देने से वंचित रह गए और पुलिस में सिपाही बनने का उनका सपना अधूरा रह गया है. उनकी दो साल की तैयारी धरी की धरी रह गई है. किसान परिवार के धर्मेंद्र कुमार के पिता काली चरण एक किसान हैं और खेती कर अपने बच्चों का पालन करते हैं. उनके दो बेटों में धर्मेंद्र बड़े हैं.
एडमिट कार्ड में धर्मेंद्र की जगह छपी सनी लियोनी की फोटो
धर्मेंद्र ने बीए के बाद पुलिस की भर्ती की तैयारी शुरू कर दी थी, वो पिछले दो सालों से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे और जब पुलिस की भर्ती निकली तो उन्होंने बड़े उत्साह से फार्म भर के परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. जब एडमिट कार्ड आया तो उनके होश उड़ गए क्योंकि इस एडमिट कार्ड में उनके स्थान पर मशहूर फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी की फोटो लगी हुई थी, जिससे उनका सिपाही बनने का सपना चकना चूर हो गया है.
सनी लियोनी की फोटो के साथ एडमिट कार्ड वायरल
पुलिस भर्ती परीक्षा में सनी लियोनी की फोटो लगा प्रवेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है. पूरे प्रदेश में परीक्षार्थी के नाम पर सनी लियोनी का नाम और फोटो लगा प्रवेश पत्र जारी होने का मामला सुर्खियां बटोर रहा है. इस अनोखे मामले में परीक्षार्थी का कहना है कि एडमिट कार्ड में सनी लियोनी का नाम और फोटो कैसे आ गया उन्हें इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है. पुलिस सॉल्वर गैंग की संभावनाओं को देखते हुए जांच में जुट गई है.
एक्ट्रेस की फोटो देख पेपर देने नहीं पहुंचा उम्मीदवार
बता दें कि कन्नौज जिले में सनी लियोनी के नाम से जारी प्रवेश पत्र महोबा जनपद के रगौलिया बुजुर्ग गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार का पाया गया है. मामला सुर्खियां में बना तो रविवार को क्राइम ब्रांच परीक्षार्थी के गांव रगौलिया बुजुर्ग पहुंची और पूछताछ की. अभ्यर्थी धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने महोबा से एक साइबर कैफे से पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था. परीक्षा केन्द्र कन्नौज तो लिखा आया मगर उसके स्थान पर सनी लियोनी छपी दिखी, जिसके बाद वह परीक्षा देने के लिए नहीं गया.
सनी लियोनी होना चाहती हैं पुलिस में भर्ती, लोगों ने ली चुटकी
रविवार को गांव पहुंची पुलिस टीम ने परीक्षार्थी से गहनता से पूछताछ की. अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच कराई जा रही है. किसी ने गलत नाम से आवेदन किया है. बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम और फ़ोटो सहित प्रवेश पत्र जारी होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कोई तकनीकि कमी बता रहा है तो कोई सनी लियोनी के पुलिस भर्ती में शामिल होकर पुलिस बनने की बात कहकर चुटकी ले रहा है. अधिकारी भी पूरे मामले को लेकर परेशान हैं. पुलिस के सामने इस पूरे मामले से पर्दा उठाना चुनौती बन गया है. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वो चाहता है कि उसकी छूटी हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा दोबारा कराई जाए जिससे उसका पुलिस सिपाही बनने का सपना पूरा हो सके.
aajtak.in