UP Madarsa Board Exam 2023: यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स का ऐलान, 17 मई से होंगे एग्‍जाम

UP Madarsa Board Exam 2023: परीक्षाएं 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. मौलवी/मुंशी (सेकेंडरी) की परीक्षाएं पहली शिफ्ट में होंगी जबकि आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल व फाजिल की परीक्षाएं दूसरी शिफ्ट में होंगी.

Advertisement
UP Madarsa Board Exam 2023 UP Madarsa Board Exam 2023

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

UP Madarsa Board Exam 2023: उत्‍तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स का ऐलान कर दिया है. राज्‍य में 1.70 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं जिनके लिए बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी गई हैं. जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं बुधवार 17 मई से शुरू होंगी. मंगलवार रात सभी मदरसों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को परीक्षा की डेटशीट भेज दी गई है. 

Advertisement

परीक्षाएं 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. मौलवी/मुंशी (सेकेंडरी) की परीक्षाएं पहली शिफ्ट में होंगी जबकि आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल व फाजिल की परीक्षाएं दूसरी शिफ्ट में होंगी. बुधवार 24 मई को परीक्षाएं खत्‍म होंगी. एग्‍जाम शेड्यूल की घोषणा मदरसा बोर्ड के रजिस्‍ट्रार जगमोहन सिंह ने की. 

PDF देखें

यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्‍ट जारी
बता दें कि उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. कक्षा 10वीं में प्रियांशी सोनी और कक्षा 12वीं में शुभ छपरा टॉपर बने हैं. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 16 फरवरी से 03 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 04 मार्च तक आयोजित की गई थीं. रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और aajtak.in पर चेक करने के लिए उपलब्‍ध है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement