UP Board Result 2021 Updates: यूपी बोर्ड के छात्रों को प्रमोट करने का ये है फॉर्मूला, जानें रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स

UP Board Result 2021 latest Update: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने के बाद UPMPS बोर्ड ने मार्किंग स्कीम को लेकर योजना जारी कर दी है. जानें यूपी बोर्ड से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स.

Advertisement
UP Board Result latest updates 2021 UP Board Result latest updates 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

UP Board Result 2021 latest Update: कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. अब यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. मार्क्स और रिजल्ट को लेकर छात्रों के मन में कई सवालों के बीच बोर्ड ने मार्किंग स्कीम जारी नहीं की गई है.

Advertisement

हालांकि, शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने पहले जानकारी दी थी कि छात्रों को उनके प्री-बोर्ड और पिछले कक्षा के फाइनल एग्‍जाम के मार्क्‍स के आधार पर पास किया जाएगा, इस पॉलिसी में अभी और संशोधन बाकी है. बात दें कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले लगभग 56 लाख छात्र रिजल्ट डेट का इंतजार कर रहे हैं.  

ऐसे दिए जाएंगे नंबर
मार्किंग स्कीम के अनुसार, 10वीं के छात्रों को 9वीं के फाइनल एग्जाम के मार्क्स और 10वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम के मार्क्स के औसत के आधार पर नंबर दिए जाएंगे. वहीं, 12वीं के छात्रों को भी 11वीं के फाइनल एग्जाम के मार्क्स और 12वीं के प्री बोर्ड के मार्क्स के आधर पर नंबर दिए जाएंगे. 

कैसे प्रमोट होंगे छात्र
12वीं के छात्रों को भी अपनी पिछले एग्जाम्स के स्कोर के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. छात्रों को प्री-बोर्ड और 11वीं के फाइनल एग्जाम के मार्क्स के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. यदि किसी ने प्री बोर्ड एग्जाम नहीं दिया है तो 11वीं और 10वीं के एग्जाम के आधार पर छात्र को प्रमोट किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड से ये साफ कहा है कि यदि छात्र परीक्षा देना चाहते हैं तो दे सकते हैं लेकिन, उन्हें फिलहाल प्रमोट किया जा रहा है.

Advertisement

इस तारीख तक रिजल्ट की संभावना
बता दें कि अभी तक यूपी बोर्ड के रिजल्ट की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन, बोर्ड ने सभी स्‍कूलों से पहले ही छात्रों के पिछले एग्‍जाम के नंबर ले लिए हैं. स्‍कूलों ने ऑनलाइन पोर्टल पर छात्रों के नंबर पिछले महीने ही अपलोड कर दिए थे. बोर्ड अब मार्कशीट तैयार करेगा. ऐसी संभावना है कि फाइनल एग्‍जाम रिजल्‍ट जुलाई के पहले सप्‍ताह तक जारी हो जाएगा. रिजल्‍ट की डेट को लेकर आधिकारिक घोषणा जल्द बोर्ड की तरफ से की जाएगी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement