50% से कम रिजल्ट देने वाले प्रिंसिपल और टीचर्स का फौरन ट्रांसफर करो, MP में मंत्री शाह ने दिखाए सख्त तेवर

MP सरकार के कैबिनेट मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर बच्चों के परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहते हैं, तो ऐसे प्राचार्यों और शिक्षकों को स्कूल में रहने का अधिकार नहीं है.

Advertisement
MP सरकार के मंत्री विजय शाह ने जताई नाराजगी. MP सरकार के मंत्री विजय शाह ने जताई नाराजगी.

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर बच्चों के परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहते हैं, तो ऐसे प्राचार्यों और शिक्षकों को स्कूल में रहने का अधिकार नहीं है. उनका स्थानांतरण तत्काल किया जाए. उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चों के भविष्य से कोई समझौता नहीं होगा.

Advertisement

प्रशासन अकादमी में जनजातीय विभाग के दो दिवसीय प्रशिक्षण और कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए जनजातीय कार्य मंत्री ने कहा, "अधिकारियों को मोटीवेशनल और संवेदनशील होना चाहिए. शत-प्रतिशत परिणाम के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है."  

छात्रावासों में रात्रि-विश्राम करें अधिकारी
मंत्री शाह ने निर्देश दिए कि जिला अधिकारी अपने क्षेत्र के छात्रावासों में बच्चों के साथ 15 दिन में एक रात रुकें. उन्होंने कहा, "छात्रावासों की व्यवस्था सुधारने के लिए आपको वहां सोना होगा. बिस्तर की स्थिति का पता चलेगा, भोजन की क्वालिटी समझ आएगी, और कमरे व बाथरूम की दशा में सुधार होगा. बच्चों के साथ समय बिताने से वे अपनी बात खुलकर कह सकेंगे. आपकी मौजूदगी से कर्मचारी भी काम के प्रति गंभीर होंगे."

अब कहेंगे 'जय हिंद मैडम'
मंत्री ने घोषणा की कि स्कूलों में उपस्थिति के दौरान शिक्षक जब बच्चों का नाम पुकारेंगे, तो बच्चे 'यस मैडम' या 'यस सर' के बजाय 'जय हिंद मैडम' या 'जय हिंद सर' कहकर जवाब देंगे.

Advertisement

ट्रायबल मीट का आयोजन
मंत्री ने बताया कि शासकीय सेवा के तनाव को कम करने के लिए साल में एक बार 'ट्रायबल मीट' का आयोजन होगा. यह आयोजन शुक्रवार से रविवार तक चलेगा, जिसमें अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार और माता-पिता के साथ शामिल होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement