सरकारी नौकरी के लिए टफ फाइट, SSC CGL के 17000+ पद पर 30 लाख के करीब दावेदार, क्या हैं वजहें

भारत में सरकारी नौकरी की प्रतिस्पर्धा चरम पर है. SSC CGL टीयर वन परीक्षा के लिए 30 लाख आवेदकों के बीच 17,727 पदों के लिए परीक्षा होनी है. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में एक पद के लिए 80 उम्मीदवार एग्जाम देंगे. वहीं, 2019 में यूपी शिक्षक भर्ती में 4.10 लाख आवेदकों में से 69,000 को ही नौकरी मिली थी. रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी दर तो घट रहा है, लेकिन प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है.

Advertisement
Sarkari Naukri Sarkari Naukri

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 17727 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. एससएससी सीजीएल (SSC CGL) टीयर वन की परीक्षा के लिए देश भर से तकरीबन 30 लाख कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरा है. यानी कि एक पद के लिए 170 दावेदार हैं, इसलिए इन पदों पर नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स को 169 उम्‍मीदवारों को पीछे छोड़ना होगा.

असल में यह आंकड़ा युवाओं में सरकारी नौकरी का क्रेज तो द‍िखाता ही है, साथ ही ये साबित भी होता है कि पढ़ाई करके डिग्र‍ियां लेने के बावजूद युवाओं के पास जॉब नहीं है. सरकार इसके लिए अब कई तरह के प्रयास भी कर रही है. करीकुलम में पढ़ाई के साथ साथ स्क‍िल डेववलपमेंट को खास अंग बनाया जा रहा है ताकि पढ़ाई के साथ युवा विभ‍िन्न क्षेत्रों में स्क‍िल हासिल करके मार्केट का हिस्सा बन सकें. इसका कारण यह भी बताया जाता है कि मार्केट में नौकरियां हैं पर स्क‍िल्ड लोगों की भारी कमी है. 

Advertisement

गौरतलब है कि हर साल कई विभागों में सरकारी नौकरी के लिए हजारों की संख्या में खाली पदों पर भर्ती की जाती है. लेकिन इन हजारों पद के लिए लाखों उम्मीदवार फॉर्म भरते हैं. यह युवाओं में सरकारी नौकरी की इच्छा और देश में बेरोजगारी दर को भी दर्शाता है. यह हाल सिर्फ एसएससी सीजीएल परीक्षा का ही नहीं है, देश में हो रही हर भर्ती परीक्षा का यही हाल है. उत्‍तर प्रदेश में कुल 60 हजार से अधिक पदों पर पुलिस भर्तियां होनी हैं, लेकिन इन भर्तियों के लिए लगभग 50 लाख से अधिक आवेदन आए हैं. यानी हर एक पद पर 80 उम्मीदवार में फाइट होनी है.

इन भर्तियों का भी यही हाल

वहीं, 2019 में योगी सरकार ने 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करवाई थी. इस परीक्षा में 4.10 लाख युवाओं ने फॉर्म आवेदन किया था. जिसमें से 1.47 लाख कैंडिडेट्स पास हुए थे और नौकरियां मिली थीं 69 हजार उम्मदीवारों को. इस डेटा के हिसाब से 6 उम्मीदवार में से 1 को नौकरी मिल थी. इसी तरह 2018 में ग्राम विकास अधिकारी के 1,918 पदों के लिए करीब 14 लाख लोगों ने आवेदन दिया था. इस हिसाब से 728 उम्मीदवारों में से 1 को नौकरी मिली थी. 

Advertisement

पिछले पांच साल में घटा बेरोजगारी दर

पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में बेरोजगारी दर 3.2% है, जबकि उत्तर प्रदेश में ये दर 2.4% है. बेरोजगारी दर से पता चलता है कि लेबर फोर्स में शामिल कितने लोग बेरोजगार हैं. सर्वे के आंकड़ों की मानें तो पांच साल में यूपी में बेरोजगारी दर घटकर आधी हो गई है. 2018-19 में यूपी में बेरोजगारी दर 5.7% थी, जो 2022-23 में घटकर 2.4% पर आ गई.

UPSC में सिर्फ 8% क्लियर कर पाते हैं एग्जाम

UPSC की परीक्षा इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, यूपीएससी ने हाल ही में अपनी अनुअल रिपोर्ट साझा की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार, लाखों उम्मीदवार परीक्षा देते हैं लेकिन सिर्फ 8 प्रतिशत कैंडिडेट की पहला चरण पास कर पाते हैं और इंटरव्यू आते-आते यह संख्या भी काफी कम हो जाती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement