DU-JNU से जामिया तक गूंजे राम नाम के नारे, प्राण प्रतिष्ठा पर छात्रों ने मनाया जोरदार जश्न

दिल्ली में डीयू, जेएनयू से लेकर जामिया मि‍लिया यूनिवर्सिटी तक राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक अवसर पर जोरदार जश्न मनाया गया है. हाथ में झंडे, डीजे पर डांस और गुलाल के रंग में छात्र डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Jamia Millia Islamia Ram Mandir Celebration Jamia Millia Islamia Ram Mandir Celebration

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

आज यानी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिशष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो चुका है. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह और खुशी का महौल है. देश के कोने-कोने में राम नाम के नारे लगाए जा रहे हैं, मंदिरों और घरों से रामभजनों की धुन सुनाई दे रही है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया में भी राम नाम की गूंज सुनाई पड़ी. इस ऐसिहासिक दिन का जश्न जामिया में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. सभी के हाथों में भगवा रंग के राम नाम के झंडे नजर आ रहे हैं. छात्र डीजे पर नाचते हुए इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

Advertisement

जामिया में राम नाम के नारे

विश्वविद्यालय में मंच पर राम का पोस्टर दिखाई दे रहा है और हाथ में माइक लिए एक शख्स राम का भजन कर रहा है, बाकी सभी लोग हाथ ऊपर उठाकर इस भजन पर ताली मारते और गाते नजर आ रहे हैं. जामिया का यह वीडियो वायरल हो रहा है, डीजे पर जय सीया राम बज रहा है और छात्र गुलाल लगाते हुए डांस कर रहे हैं. इस दिन पूरे देश में अलग-अलग तरह से जश्न मनाए जा रहे हैं. स्कूल से लेकर कॉलेज में इस दिन प्रोगराम रखे गए हैं. कहीं स्कूली छात्रों ने रामभजन पर डांस किया है तो कहीं, रामजी की रंगोली तैयारी की गई है. 

जेएनयू में भी निकली यात्रा
जेएनयू यानी जवाहर लाल नेहरू यूनिव‍र्सि‍ट  में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शोभायात्रा आयोजित की गई. कैंपस में निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए. 

Advertisement

संपन्न हुआ प्राण-प्रतिशष्ठा का कार्यक्रम, डीयू में मना जश्न 

500 वर्षों के इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है. अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस मौके पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया. 

 

भक्तों के लिए कल खोला जाएगा राम मंदिर

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए चौदह जोड़े यजमान बने. एक दिन बाद यानी 23 जनवरी 2024 से मंदिर को आमजनके लिए खोल दिया जाएगा.  बता दें कि मैसूर के फेमस मूर्तिकार अरुण योगीराज ने भगवान राम की ऐतिहासिक प्रतिमा बनाई है. नई 51 इंच की मूर्ति को गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में रखा गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement