Paper Leak में पहले भी फंस चुके राजभर की पार्टी के विधायक बेदीराम, रेलवे और पुलिस भर्ती का पर्चा आउट कराने में दर्ज हो चुकी है FIR

चुनाव लड़ने के दौरान विधायक बेदी राम के द्वारा दिए गए शपथ पत्र से बड़ा खुलासा हुआ है. शपथ पत्र के मुताबिक, सुभासपा विधायक पर राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में रेलवे और पुलिस भर्ती पेपर लीक से जुड़े 8 मुकदमे दर्ज रहे हैं. अब उनका नाम नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) केस में आया है.

Advertisement
सुभासपा विधायक बेदी राम सुभासपा विधायक बेदी राम

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक बेदी राम (MLA Bedi Ram) का नाम सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब बेदी राम का नाम किसी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से जुड़ा है. फरवरी 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान बेदी राम के द्वारा दिए गए शपथ पत्र से बड़ा खुलासा हुआ है. शपथ पत्र के मुताबिक, सुभासपा विधायक पर राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में रेलवे और पुलिस भर्ती पेपर लीक से जुड़े 8 मुकदमे दर्ज रहे हैं. 

Advertisement

बेटी राम पर दर्ज कुल 9 मुकदमों में आठ पेपर लीक से जुड़े हैं. 2009 में जयपुर में एसओजी ने रेलवे भर्ती पेपर लीक मामले में बेदी राम पर एफआईआर दर्ज की थी. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का पेपर लीक कराने के मामले में भी एसटीएफ भोपाल ने मामला दर्ज किया था. 

गिरफ्तार भी हो चुके हैं बेदी राम 

इसी तरह 2006 में रेलवे का पेपर लीक कराने के मामले में लखनऊ के कृष्ण नगर में बेदी राम पर गैंगस्टर एक्ट लगा था. इसके बाद 2008 में ही रेलवे का पेपर लीक कराने में गोमती नगर में मुकदमा दर्ज हुआ था. फिर 2014 में पेपर लीक कराने के मामले में आशियाना में बेदी राम पर एफआईआर दर्ज हुई थी.

वह पेपर लीक मामले में गिरफ्तार भी हो चुके हैं. इतना ही नहीं 21 अगस्त 2014 को यूपी एसटीएफ गैंगस्टेर एक्ट में बेदी राम की लखनऊ व जौनपुर की 8 प्रॉपर्टी कुर्क कर चुकी है. 

Advertisement

साल 2010 में भी जौनपुर के मडियाहू में बेदी राम पर पुलिस भर्ती पेपर लीक करने में एफआईआर दर्ज हुई थी. फिलहाल, पेपर लीक से जुड़े सभी आठ मामलों में पुलिस चार्जशीट लगा चुकी है. कोर्ट में चार्जफ्रेम/आरोप तय हो चुके हैं. 

बता दें कि बेदी राम गाजीपुर की जखनियां विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह मूलरूप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं. बेदी राम को सुभासपा अध्यक्ष और यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर का करीबी माना जाता है. हालांकि, राजभर से जब बेदी राम के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. 

कांग्रेस ने साधा निशाना 

वहीं, नीट पेपर लीक मामले में नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने बेदी राम पर हमला बोला है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी का विधायक नीट पेपर लीक का सरगना है. जिसका धंधा ही देशभर में पेपर लीक करवाना है और उससे पैसे बनाना है. बेदी राम पहले भी पेपर लीक के मामले में जेल जा चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement