प्रसार भारती और भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लिकेशन और भू-सूचना विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 51 डायरेक्ट-टू-होम (DTH) एजुकेशन टीवी चैनल शुरू करने के लिए बुधवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. नए 51 DTH शिक्षा टीवी चैनल DD को-ब्रांड चैनल के रूप में सभी DD फ्री डिश दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगे. ये शैक्षिक चैनल गुणवत्ता वाले शैक्षिक कार्यक्रम चलाएंगे, जिनमें ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे. प्रसार भारती और MEITY की सेवाएं सभी दर्शकों के लिए पूरी तरह निःशुल्क होंगी.
भारत के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता, प्रसार भारती ने ट्विटर पर इस संबंध में जानकारी दी. ट्वीट में कहा गया है, "प्रसार भारती ने आज अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के लिए भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जो 51 डीटीएच एजुकेशन टीवी चैनलों को सभी डीडी फ्रीडिशर्स को डीडी सह-ब्रांडेड चैनल के रूप में उपलब्ध करा रहा है."
प्रसार भारती के ट्वीट के अनुसार, “यह कदम ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों सहित हर घर में गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम लाने के लिए है. यह सेवा सभी दर्शकों के लिए 24x7 मुफ्त उपलब्ध होगी.”
aajtak.in