प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि 'परीक्षा पे चर्चा' पहल का उद्देश्य तनाव को सफलता में बदलना है, जिससे छात्र मुस्कुराहट के साथ अपनी परीक्षाओं में सफल हो सकें. पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) अकाउंट पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक ट्वीट को रीपोस्ट किया और कहा कि छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने कहा कि परीक्षा के दौरान 'परीक्षा पे चर्चा' उनका "तनाव-राहत कार्यक्रम" वापस आ गया है. इसने लोगों से 'परीक्षा पे चर्चा' गतिविधियों में भाग लेने और प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत करने का मौका जीतने का आग्रह किया.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य तनाव को सफलता में बदलना है, परीक्षा योद्धाओं को मुस्कुराहट के साथ परीक्षा देने में सक्षम बनाना है. कौन जानता है, अगला बड़ा स्टडी टिप सीधे हमारे इंटरैक्टिव सेशन से आ सकता है."
दरअसल, 'परीक्षा पे चर्चा' एक वार्षिक कार्यक्रम है जहां मोदी आगामी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं. कार्यक्रम के दौरान, वो छात्रों के परीक्षा तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित सवालों के जवाब भी देते हैं.
डिटेल्स के अनुसार, परीक्षा पे चर्चा 2024 से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट, यानी, innovateindia.mygov.in/ppc-2024/ पर जाना होगा. छात्र 11 दिसंबर से 12 जनवरी 2024 तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए परीक्षा पे चर्चा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है.
aajtak.in