REET Exam 2023: राजस्थान मे REET एग्जाम के दौरान इंटरनेट बंद किए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. बता दें कि राज्य में आयोजित हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी की संभावना को रोकने के लिए परीक्षा के दौरान इंटरनेट शटडाउन कर दिया गया था. इसके खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है.
याचिका में मांग की गई है कि राज्य सरकार अनुराधा भसीन मामले में दिए गए कोर्ट के फैसले का अनुसरण करे. जम्मू कश्मीर में सन 2019 में अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाए जाने के साथ-साथ इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. इस मामले में अनुराधा भसीन की याचिका सबसे ऊपर थी. तब फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शटडाउन के लिए कोई तार्किक आधार होना चाहिए. अनिश्चित काल तक जनता के सूचना पाने के अधिकार को लंबित नहीं रखा जा सकता.
राजस्थान के कई जिलों मे 25 से 27 फरवरी तक इंटरनेट शटडाउन किया गया था. इसकी वजह से संस्थानों के साथ साथ अदालतों में भी काम-काज प्रभावित हुआ. इसके अलावा इमरजेंसी वाले अर्जेंट कामकाज पर भी प्रभाव पड़ा था. कोर्ट से कहा गया है कि कश्मीर मामले में कोर्ट के फैसले को ध्यान में रखते हुए अनुचित तरीके से इंटरनेट बंद किए जाने पर पाबंदी होनी चाहिए.
संजय शर्मा