REET एग्‍जाम के दौरान इंटरनेट शटडाउन के खिलाफ SC में याचिका, कश्‍मीर मामले का दिया हवाला

REET Exam 2023: जम्मू कश्मीर में सन 2019 में अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाए जाने के साथ-साथ इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शटडाउन के लिए कोई तार्किक आधार होना चाहिए.

Advertisement
REET Exam 2023 REET Exam 2023

संजय शर्मा

  • जयपुर,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

REET Exam 2023: राजस्थान मे REET एग्जाम के दौरान इंटरनेट बंद किए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. बता दें कि राज्‍य में आयोजित हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी की संभावना को रोकने के लिए परीक्षा के दौरान इंटरनेट शटडाउन कर दिया गया था. इसके खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है.

Advertisement

याचिका में मांग की गई है कि राज्‍य सरकार अनुराधा भसीन मामले में दिए गए कोर्ट के फैसले का अनुसरण करे. जम्मू कश्मीर में सन 2019 में अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाए जाने के साथ-साथ इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. इस मामले में अनुराधा भसीन की याचिका सबसे ऊपर थी. तब फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शटडाउन के लिए कोई तार्किक आधार होना चाहिए. अनिश्चित काल तक जनता के सूचना पाने के अधिकार को लंबित नहीं रखा जा सकता.

राजस्थान के कई जिलों मे 25 से 27 फरवरी तक इंटरनेट शटडाउन किया गया था. इसकी वजह से संस्थानों के साथ साथ अदालतों में भी काम-काज प्रभावित हुआ. इसके अलावा इमरजेंसी वाले अर्जेंट कामकाज पर भी प्रभाव पड़ा था. कोर्ट से कहा गया है कि कश्‍मीर मामले में कोर्ट के फैसले को ध्‍यान में रखते हुए अनुचित तरीके से इंटरनेट बंद किए जाने पर पाबंदी होनी चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement