NEET UG Controversy Highlights: भारत में सरकारी मे़डिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए नीट परीक्षा को क्लियर करना जरूरी है. बचपन से डॉक्टर बनने का सपना देख रहे छात्र 11 और 12वीं कक्षा में कड़ी मेहनत करते हैं. फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स जैसे टफ सब्जेक्ट को घोलकर पी जाते हैं. इसके साथ ही नीट परीक्षा की तैयारी को लेकर भी उनकी कड़ी मेहनत जारी रहती है. इसके बाद अगर छात्रों को पता चले कि इस जरूरी परीक्षा में धांधली या कुछ गड़बड़ी हुई है तो उनका हौसला तो टूटता ही है साथ ही देश की परीक्षा प्रणाली से भी विश्वास उठ जाता है. इस साल की नीट परीक्षा के साथ भी कुछ ऐसा ह हुआ है.
यह भी पढ़ें: नंबरों की हेराफेरी का नटवरलाल कौन? NEET में धांधली के आरोपों के बीच उठ रहे 7 सवाल
नीट रिजल्ट आने के बाद जब छात्रों ने देखा कि इस कठिन परीक्षा में इस साल 67 स्टूडेंट्स के फुल मार्क्स यानी कि 720 में से 720 नंबर आए हैं और एक ही सेंटर से 8 टॉपर निकले हैं तो वे हैरान रह गए. इसके बाद जब पता चला कि एनटीए ने ग्रेस मार्क्स के नाम पर कैंडिडेट्स को 2 या 3 नहीं, ब्लिक 100-100 नंबर दिए हैं तो मेडिकल फील्ड में खलबली मच गई. छात्र, टीचर्स औऱ तमाम लोनों ने एनटीए को कटघरे में खड़ा कर दिया. आंदोलन के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं भी दायर की गईं. इस बवाल के बीच एनटीए ने अपनी सफाई में सभी सवालों का जवाब देकर अपना पक्ष रखा है. एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ शेयर की है.
आज दिल्ली हाईकोर्ट ने ग्रेस मार्क्स वाली याचिका पर सुनवाई हुई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि नीट यूजी काउंसलिंग को रोका नहीं जाएगा. एचसी ने एनटीए को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है
नीट परीक्षा परिणाम को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि नीट यूजी काउंसलिंग को रोका नहीं जाएगा. एचसी ने एनटीए को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है. इम मामले पर हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 5 जुलाई 2024 को होनी है.
NTA द्वारा शेयर किए गए सभी सवाल और उनके जवाब जानने के लिए पीडीएफ पर क्लिक करें. PDF देखें
एनटीए ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि NEET (UG) - 2024 परीक्षा के दौरान लॉस ऑफ टाइम के लिए उन उम्मीदवारों (लगभग 1563) के मामलों पर फिर से विचार करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं.
वायरल वीडियो को लेकर NTA ने स्पष्ट किया है कि कोई भी फटी हुई OMR उत्तर पत्रक आधिकारिक NTA ID के माध्यम से नहीं भेजी गई थी. आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, OMR आंसर शीट सही है और स्कोर भी सही हैं. उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड केवल आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET से ही डाउनलोड करना चाहिए.
फुल मार्क्स पाने वाले 67 में से 44 छात्रों को एक गलत सवाल के लिए बाद में अलग से ‘ग्रेस मार्क्स’ दिए गए. उनका गलत जवाब पुरानी वाली क्लास 12 की NCERT बुक में एक गलत संदर्भ पर आधारित था. पुरानी बुक में लिखा था कि ‘हर एलिमेंट के एटम स्टेबल होते हैं’. इस हिसाब से ऑप्शन 3 सही हो गया. नई बुक के हिसाब से ‘ज्यादातर एलिमेंट के एटम स्टेबल होते हैं’ और यही सही है. इसको लेकर एनटीए ने लिखा है कि जिनका लॉस ऑफ टाइम हुआ है सिर्फ उन्हें ही ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं.
मेडिकल छात्रों का आरोप था कि नीट परीक्षा में किसी भी स्टूडेंट के 719 या 718 अंक कैसे आ सकते हैं. इसको लेकर एनटीए ने कहा है कि प्रतिपूरक अंकों (Grace Marks) के कारण, दो उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक प्राप्त हुए हैं.
एनटीए द्वारा शेयर की गई जानकारी में इसमें नीट परीक्षा का मतलब, 5 मई को हुई परीक्षा से जुड़ी जानकारी, एनटीए का मेनडेट, परीक्षा के हाइलाइट, नीट में टॉप स्कोर करने वाले राज्य, आंसर की आदि जानकारियां उपलब्ध हैं.
नीट परीक्षा परिणाम को लेकर मेडिकल फील्ड में बवाल मचा हुआ है. सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर छात्रों एनटीए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2024 को लेकर सभी के डाउट क्लियर करने के लिए विस्तृत जानकारी शेयर की है.