NEET UG परीक्षा रद्द की मांग तेज, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और NTA को चेताया, भेजा नोटिस

NEET UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम परीक्षा के लिए छात्रों की मेहनत को समझते हैं. बच्चों ने परीक्षा की जी-जान से तैयारी की है. ⁠हम उनकी मेहनत को दरकिनार नहीं कर सकते. सरकार और एनटीए इन याचिकाओं को प्रतिकूल मुकदमे के तौर पर ना लें.

Advertisement
NEET परीक्षा गड़बड़ी मामले में छात्रों को विरोध प्रदर्शन (फोटो: पीटीआई) NEET परीक्षा गड़बड़ी मामले में छात्रों को विरोध प्रदर्शन (फोटो: पीटीआई)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

NEET Exam Row: अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET UG परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और सरकार को नोटिस जारी किया है. NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट ने और सख्त रुख दिखाते हुए केंद्र और NTA को चेताया. पीठ ने कहा कि इस पूरे मामले में जांच के बाद किसी की ओर से 0.001% लापरवाही भी हुई है, तो उससे पूरी तरह और सख्ती से निपटा जाना चाहिए. कोर्ट ने NTA से कहा कि वो छात्रों की शिकायत को नज़रअंदाज न करे. अगर एग्जाम में वाकई कोई गलती हुई है तो उसे समय रहते सुधारा जाए.

Advertisement

8 जुलाई को पूरी तैयारी के साथ आएं NTA और सरकार: सुप्रीम कोर्ट

यह भी पढ़ें: NEET Paper Leak: बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 'सेफ हाउस' की लीड के बाद 6 पोस्ट-डेटेड चेक बरामद

नीट यूजी परीक्षा में कठित पेपर लीक और अन्य कई गड़बड़ियों को लेकर शिक्षाविद नितिन विजय समेत दूसरी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम परीक्षा के लिए छात्रों की मेहनत को समझते हैं. बच्चों ने परीक्षा की जी-जान से तैयारी की है. ⁠हम उनकी मेहनत को दरकिनार नहीं कर सकते. सरकार और एनटीए इन याचिकाओं को प्रतिकूल मुकदमे के तौर पर ना लें बल्कि 8 जुलाई को NTA और सरकार पूरी तैयारी के साथ आएं.

'0.01% भी खामी मिली तो सख्ती से निपटेंगे'

Advertisement

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने की अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर सिस्टम में 0.01% प्रतिशत भी किसी की खामी पाई गई तो हम उससे सख्ती से निपटेंगे. इसके बाद पीठ ने नई याचिकाओं पर भी केंद्र और NTA को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में मांगा जवाब. अब 8 जुलाई को मुख्य याचिका के साथ सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें: NEET विवाद: धर्मेंद्र प्रधान ने माना NTA में सुधार की जरूरत, बोले- गुनहगार को नहीं छोड़ेंगे, देंगे कठोर दंड

हजारों छात्रों का डिजिटल सत्याग्रह

वहीं याचिकाकर्ता नितिन विजय का कहना है कि 20 हज़ार छात्रों ने नीट एग्जाम में गड़बड़ी को लेकर चलाए जा रहे डिजिटल सत्याग्रह के तहत अपनी शिकायत दी है. याचिका में पेपर लीक और गड़बड़ी का हवाला देते हुए पूरी परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा किये जाने की मांग की गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement