NCL Recruitment 2022: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने डम्पर ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 307 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक साइट nclcil.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2022 तक है.
रिक्त पदों का विवरण:
ड्रैगलाइन ऑपरेटर: 19 पद
डोजर ऑपरेटर: 16 पद
ग्रेडर ऑपरेटर: 7 पद
सरफेस माइनर ऑपरेटर: 27 पद
डम्पर ऑपरेटर: 184 पद
शॉवेल ऑपरेटर: 19 पद
पे लोडर ऑपरेटर: 9 पद
क्रेन ऑपरेटर: 26 पद
ड्रैगलाइन ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए साथ ही कैंडिडेट के पास संबंधित क्षेत्र का ITI होना चाहिए. अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित है. पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
उम्मीदवार जिन पदों से सेवानिवृत्त हुए थे केवल उन्हीं पदों पर आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार मांगे गये दस्तावेजों को पंजीकृत डाक द्वारा भेजना होगा. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in