MPBSE MP Board Exam 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर पूरा एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए पांच मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी. परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी.
कक्षा 10 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा उनके संबंधित स्कूलों में 12 फरवरी से 26 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12 के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 12 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.
छात्रों को परीक्षा समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं सुबह 9:50 बजे वितरित की जाएंगी जबकि प्रश्न पत्र सुबह 9:55 बजे दिए जाएंगे. वहीं परीक्षा के दौरान छात्रों को कोरोना नियमों का भी पालन करना होगा. छात्रों को नाक, मुंह को मास्क या कपड़े से ढक कर रखना होगा. छात्रों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. छात्रों को अपने साथ हैंड सेनेटाइजर की छोटी बोतल रख सकते हैं.
aajtak.in