सावधान! ओपन स्कूल में पास कराने के नाम पर मांगे जा रहे पैसे; MP बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

MP state open school board: मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) के परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को निशाना बनाकर की जा रही साइबर ठगी के मामले में बोर्ड ने कड़ा रुख अपनाया है. परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर परीक्षार्थियों से पैसों की मांग की जा रही है.

Advertisement
रिजल्ट सुधारने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी. (Photo: Representational) रिजल्ट सुधारने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के नाम पर परीक्षार्थियों और उनके परिजनों से धोखाधड़ी करने वाला एक बड़ा गिरोह सक्रिय हुआ है. ये साइबर ठग खुद को बोर्ड का अधिकारी बताकर छात्रों को फेल होने का डर दिखाते हैं और फिर पास कराने के बदले मोटी रकम की मांग करते हैं.

बोर्ड को शिकायतें मिली हैं कि कुछ अज्ञात व्यक्ति फोन कॉल के जरिए विद्यार्थियों से संपर्क कर रहे हैं. इस संबंध में बोर्ड ने स्थिति साफ की है. जिन नामों का उपयोग कर ठग फोन कर रहे हैं, उस नाम का कोई भी व्यक्ति बोर्ड कार्यालय में कार्यरत नहीं है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि किसी भी विद्यार्थी को पैसों के बदले पास कराना पूरी तरह असंभव है.

Advertisement

परीक्षार्थियों का परिणाम केवल उनकी उत्तर पुस्तिकाओं में लिखे गए उत्तरों के आधार पर ही घोषित किया जाता है. अभिभावकों और छात्रों की सहायता के लिए बोर्ड ने एक आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. किसी भी संदेहास्पद कॉल की जानकारी आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 0755-2671066 पर दी जा सकती है.

राज्य ओपन स्कूल बोर्ड ने इन साइबर ठगों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है और वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है. बोर्ड ने अपील की है कि अभिभावक ऐसे किसी भी प्रलोभन में न आएं और अपनी मेहनत की कमाई को ठगों से सुरक्षित रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement