NEET UG 2023: NEET UG परीक्षा के रिजल्ट में इस वर्ष 70 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स केवल 9 राज्यों से हैं. देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई करने जा रहे स्टूडेंट्स देश के 9 राज्यों से निकलकर आ रहे हैं. NTA ने नीट अंडरग्रेजुएट परीक्षा का स्टेट वाइस रिजल्ट भी जारी किया है जिसके आधार पर यह देखा जा सकता है कि टॉप दो तिहाई से ज्यादा स्टूडेंट्स कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और बिहार से हैं.
इस वर्ष NEET UG परीक्षा में 11.45 लाख कैंडिडेट्स क्वालिफाई हुए हैं. परीक्षा के रिजल्ट 13 मई को जारी किए गए थे. बता दें कि कुल 18,757 कैंडिडेट्स ऐसे हैं जिन्होंने 720 में से 620 से ज्यादा मार्क्स स्कोर किए हैं. वहीं, 400 से अधिक मार्क्स स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 65 फीसदी से ज्यादा है. ये स्टूडेंट्स बिहार, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, यूपी और पश्चिम बंगाल से हैं.
एग्जाम में 400 से अधिक स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स की गिनती 2.3 लाख है. 500 से 619 तक के स्कोर वाले कैंडिडेट्स की संख्या लगभग 45 हजार है जबकि 620 और उससे ज्यादा स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स की गिनती 18,757 है.
इतनी सीटों पर मिलेगा दाखिला
बता दें कि इस वर्ष मेडिकल की कुल सीटें 1,04,333 हैं जिसमें से 54,278 सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हैं. डेंटल कोर्सेज़ के लिए 27,868 सीटें हैं जबकि आयुष कोर्सेज़ के लिए 52,720 सीटें उपलब्ध हैं. होमियोपैथी और यूनानी मेडिसिन में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ में दाखिले भी NEET UG के स्कोर के आधार पर ही होते हैं.
aajtak.in