UP में लगी बोर्ड‍िंग स्कूलों की प्रदर्शनी, बच्चों को पेरेंट्स को मिल रहा ये फायदा

लखनऊ में लगी इस प्रदर्शनी में पेरेंट्स को कई फायदे द‍िए जा रहे हैं. जो पेरेंट्स अपने बच्चों को एक अच्छी सोसाइटी के पढ़ने वाले बच्चों के साथ पढ़ाना चाहते हैं तो यहां पर अलग-अलग प्लेटफार्म के स्कूल है, पेरेंट्स आकर अपनी चॉइस कर सकते हैं.

Advertisement
लखनऊ में लगी बोर्ड‍िंंग स्कूलों की प्रदर्शनी (Image: Satyam Mishra) लखनऊ में लगी बोर्ड‍िंंग स्कूलों की प्रदर्शनी (Image: Satyam Mishra)

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में भारत के सभी नामी-गिरामी बोर्डिंग स्कूल का एक अफेयर एक्ज‍िबिशन लगाया गया है. यहां पर जितने भी इंडियन रेजिडेंशियल स्कूल हैं जो पूरी तरीके से बोर्डिंग स्कूल से ताल्लुक रखते हैं, उन स्कूलों ने अपना अपना स्टॉल लगाकर एग्जीबिशन में पार्टिसिपेट किया है. पेरेंट्स ने भी अपने बच्चों के आने वाले भविष्य की चिंता को लेकर उस एग्जीबिशन में पार्टिसिपेट कर सेमिनार को अटेंड किया. 

Advertisement

पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ एग्जि‍बिशन में स्टॉल लगाकर भारत के दूरदराज राज्यों से आए मशहूर स्कूलों के स्टाल पर जाकर पढ़ाई संबंधित सभी समस्याओं का समाधान लेते हुए दिखाई पड़े ताकि वह अपने पसंद के स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला करा सकें. एग्जिबिशन में नैनीताल स्थित जीडी गोयनका स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आकर्ष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जो यह एग्जीबिशन लगा है, यह सिर्फ रेजिडेंशियल स्कूल ही नहीं है बल्कि यहां पर बच्चों की पूरी लाइफ को एक शेप देने के लिए कार्यक्रम किया जाता हैं. इसमें बच्चों की पढ़ाई से लेकर स्पोर्ट्स और कोरीकुलम डेवलपमेंट से संबंधित सभी चीजें इसी में कवर होती हैं. 

साथ ही बच्चों को टेक्नोलॉजी की चीजें बताई जाती हैं और उनको टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रमोट भी किया जाता है. इसके पीछे की वजह बताते हुए कहते हैं कि आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है और सारी चीजें मेल और रिसर्च ऑफ डेवलपमेंट का है. अब न्यू एजुकेशन पॉलिसी इसी पर फोकस करती है. यह सभी चीजें बच्चों को एक कैंपस के अंदर प्रभावित हो जाती हैं. आकर्ष अग्रवाल बताते हैं कि जो यह एग्जीबिशन लगा है. इसमें भारत के जितने भी सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूल हैं, उन्होंने पार्टिसिपेट किया है.

Advertisement

चाहे वह देहरादून का स्कूल हो, नोएडा का स्कूल हो, दिल्ली हो या फिर नैनीताल का सभी जगहों से अच्छे बोर्डिंग वाले स्कूलों ने पार्टिसिपेट किया है. एग्जीबिशन में पेरेंट्स को बताया जाता है कि उनके बच्चे के लिए क्या अच्छा हो सकता है. साथ ही कुछ पेरेंट्स की मांग होती है कि वो अपने बच्चों को ऐसा एनवायरनमेंट दें जो प्रदूषणरहित हो, किसी-किसी पेरेंट्स की मांग होती है कि उनका बच्चा ज्यादा वीडियो गेम खेल रहा है और टीवी देख रहा है तो उसको कैसे दूर रखा जाए तो ऐसे में पेरेंट्स अपने बच्चों को एक अच्छे सोसाइटी के पढ़ने वाले बच्चों के साथ पढ़ाना चाहते हैं तो यहां पर अलग-अलग प्लेटफार्म के स्कूल है. पेरेंट्स आकर अपनी चॉइस कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement