College Reopen: वैक्‍सीन की दोनो डोज़ ले चुके स्‍टूडेंट्स के लिए 18 अक्‍टूबर से खुलेंगे कॉलेज, इस राज्‍य ने की घोषणा

College Reopen: सरकार ने कक्षा 1 से 7 के छात्रों और कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए स्कूल भी 01 नवंबर से फिर से खोलने का फैसला किया है. सरकार ने 01 नवंबर से प्री-मैट्रिक हॉस्टल और मॉडल आवासीय स्कूलों को फिर से खोलने की भी अनुमति दी है.

Advertisement
College Reopen: College Reopen:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • टीचर्स और स्‍टाफ भी वैक्‍सीनेटेड ही होंगे
  • राज्‍य में स्‍कूल 01 नवंबर से खोले जाएंगे

College Reopen: केरल सरकार ने राज्य के कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को 18 अक्टूबर से फिर से खोलने की अनुमति दी है. हालांकि, जारी किए गए सरकारी आदेश में कहा गया है कि केवल उन छात्रों को फिजिकल मोड में कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें वैक्‍सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं. 

In revised COVID guidelines, Kerala Govt allows regular classes in colleges/training institutes for fully vaccinated students from Oct 18, only fully vaccinated staff to be allowed; cinema theatres to reopen from Oct 25 with 50% capacity pic.twitter.com/aWoLqBURHf

Advertisement
— ANI (@ANI) October 2, 2021

जारी न‍िर्देश में कहा गया, "Covid-19 वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले छात्रों के सभी बैचों के लिए कॉलेजों और प्रशिक्षण संस्थानों में नियमित कक्षाएं 18 अक्टूबर, 2021 से शुरू की जा सकती हैं. केवल वही शिक्षक, प्रशिक्षक, या स्‍टाफ कॉलेज आ सकते हैं जिन्‍हें वैक्‍सीन की दोनो डोज़ लग चुकी हैं."

इसके अतिरिक्‍त, सरकार ने कक्षा 1 से 7 के छात्रों और कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए स्कूल 01 नवंबर से फिर से खोलने का फैसला किया है. सरकार ने 01 नवंबर से प्री-मैट्रिक हॉस्टल और मॉडल आवासीय स्कूलों को फिर से खोलने की भी अनुमति दी है.

शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने पर मसौदा दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा, "एक बेंच पर केवल दो छात्रों को बैठने की अनुमति होगी और लंच ब्रेक नहीं होगा. इसके बजाय छात्रों को मध्याह्न भोजन भत्ता दिया जाएगा. छात्रों के शरीर का तापमान नियमित रूप से मापा जाएगा और किसी भी तरह की गैदरिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी." उन्होंने यह भी कहा कि ऑफलाइन कक्षाओं के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement