School Closed: भीषण गर्मी और हीटवेव के चलते बंद हुए स्‍कूल, इस राज्‍य में 14 जून तक रहेगी छुट्टी

School Closed: स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने एक आधिकारिक आदेश जारी कर कहा कि अत्यधिक तापमान और लू की स्थिति के कारण, राज्य में संचालित सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/ गैर-सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और प्राइवेट स्कूल सहित सभी प्रकार के स्कूल 12 जून से 14 जून तक बंद रहेंगे.

Advertisement
Schools Closed Schools Closed

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

School Closed: राज्य में भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए झारखंड सरकार ने 12 जून से 3 दिनों के लिए सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने 14 जून तक राज्‍य के सभी स्‍कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. स्‍कूलों में विधिवत कक्षाएं अब 15 जून से शुरू हो सकेंगी.

Advertisement

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने एक आधिकारिक आदेश जारी कर कहा कि अत्यधिक तापमान और लू की स्थिति के कारण, राज्य में संचालित सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/ गैर-सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और प्राइवेट स्कूल सहित सभी प्रकार के स्कूल 12 जून से 14 जून तक बंद रहेंगे.

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि हीटवेव सहित मौजूदा मौसम की स्थिति कम से कम 5 दिनों तक जारी रहेगी. 15 जून तक राज्य के विशिष्ट क्षेत्रों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें अधिकतम तापमान 38 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जिससे हीटवेव की स्थिति और तेज हो जाती है.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी अभिषेक आनंद ने एजेंसी से कहा, 'मुख्य रूप से राज्य के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि, यह शायद ही तापमान को नीचे लाने में मदद करेगा.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement