झारखंड: रिजल्ट में गड़बड़ी के मामले में राज्यपाल ने JPSC चेयरमैन को किया तलब

Jharkhand: जेपीएससी पीटी रिजल्ट-2021 में धांधली के आरोपों के बाद चेयरमैन अमिताभ चौधरी राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करने पहुंचे हैं. राज्यपाल के द्वारा चेयरमैन को तलब करने के बाद अमिताभ चौधरी  (24 नवंबर) राजभवन पहुंचे हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

सत्यजीत कुमार

  • रांची ,
  • 24 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

झारखंड में जेपीएससी पीटी रिजल्ट 2021 में धांधली का मुद्दा काफी चर्चा में है. राज्य के राज्यपाल रमेश बैस ने जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी को तलब किया है. इसके बाद जेपीएससी पीटी रिजल्ट-2021 में धांधली के आरोपों के बाद चेयरमैन अमिताभ चौधरी राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे. यहां पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई.

Advertisement

जेपीएससी चेयरमैन अमिताभ चौधरी को राज्यपाल रमेश बैस ने तलब किया है. बताया जा रहा है कि जेपीएससी रिजल्ट में हुई गड़बड़ी और अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए राजभवन बुलाया गया है.

जेपीएससी पीटी रिजल्ट-2021 में धांधली के आरोपों के बाद चेयरमैन अमिताभ चौधरी राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करने पहुंचे. राज्यपाल के द्वारा चेयरमैन को तलब करने के बाद अमिताभ चौधरी  (24 नवंबर) राजभवन पहुंचे हैं. दोनों के बीच इसी मुद्दे को लेकर चर्चा हुई. इसी मामले में रांची के एसएसपी को भी राज्यपाल ने तलब किया है. ऐसे में एसएसपी के भी राजभवन पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

ये अभ्यर्थी सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी रिजल्ट-2021 रद्द करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मोरहाबादी मैदान के पास मंगलवार को अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. इस घटना के बाद बीजेपी विधायकों और अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल जेपीएससी चेयरमैन से मुलाकात की थी. अमिताभ चौधरी से मुलाकात के बाद विधायक भानु प्रताप शाही और अभ्यर्थियों ने दावा किया था कि चेयरमैन अपनी गलती स्वीकार कर ली है और जांच के लिए 4 दिन का समय मांगा है लेकिन जेपीएससी चेयरमैन ने  गलती स्वीकार करने से इनकार किया था.

Advertisement

राजभवन से निकलने के बाद जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा कि परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद जितने भी तरह की आपत्ति और सवाल खड़े हुए हैं उन सभी का जवाब उम्मीदवारों को झारखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर मिल जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement