JEE Mains Result 2025: आज किसी भी वक्त जारी हो सकता है जेईई मेंस का रिजल्ट! इस लिंक से चेक कर सकेंगे स्कोर कार्ड

JEE Mains 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन्स सेशन-2 रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है. गुरुवार देर रात जेईई मेन्स 2025 अप्रैल सेशन (B.E./B.Tech) की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
JEE Mains 2025 Result JEE Mains 2025 Result

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

JEE Mains 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन्स सेशन-2 रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है.  गुरुवार देर रात जेईई मेन्स 2025 अप्रैल सेशन (B.E./B.Tech) की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट केर कर सकते हैं. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए, छात्रों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. जो उम्मीदवार जेईई मेन 2025 पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं.

Advertisement

कब हुई थी परीक्षा
JEE Main 2025 सेशन 2 की परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4 और 7 अप्रैल को दो शिफ्टों में किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई. वहीं, 8 अप्रैल को परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसका समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहा.

पेपर 2A (B.Arch) और पेपर 2B (B.Planning) की परीक्षा एक ही दिन, एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संपन्न हुई. JEE Main 2025 के सेशन 2 के पेपर 1 के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी 11 अप्रैल 2025 को जारी की गई थी. इस उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2025 थी

कट ऑफ के साथ जारी होगा AIR
परिणाम घोषित होने के बाद, NTA टॉपर्स की सूची, कैटेगरी वाइज कट-ऑफ और अखिल भारतीय रैंक (AIR) भी जारी करेगा. JEE Main पर्सेंटाइल स्कोर की गणना सामान्यीकरण प्रक्रिया (Calculation normalization process) का उपयोग करके की जाती है.

ऐसे चेक करें JEE Mains का रिजल्ट

  • सबसे पहले एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
  • यहां आपको होम पेज पर जेईई मेन्स रिजल्ट 2025 लिंक दिखेगा, आपको उसपर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद लॉगिन डिटेल दर्ज सब्मिट करें.
  • आपको स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
  • इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर रख लें.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement