JEE Main 2021 Exam: कल से होंगे एग्‍जाम, लास्‍ट मिनट रखें ये तैयारी

JEE Main 2021 Exam: परीक्षा को बस कुछ ही घंटे बचे हैं, आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड की जांच और डाउनलोड कर लें.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो प्रतीकात्‍मक फोटो

aajtak.in

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

JEE Main 2021 Exam: जेईई मेन 2021 मार्च की परीक्षाएं कल से शुरू होंगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन मार्च 2021 की परीक्षाएं सुबह और शाम दो पालियों में आयोजित करेगी. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन मार्च 2021 परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट - nta.ac.in, jeemain.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. उम्मीदवार एक वैध आईडी प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, आदि के साथ अपने जेईई मेन 2021 के एडमिट कार्ड लेकर ही परीक्षा केंद्र में जाएं.

Advertisement

NTA JEE Main 2021 मार्च सत्र की परीक्षा पहले आज 15 मार्च से शुरू होने वाली थी, हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा की तारीख को संशोधित कर 16 मार्च कर दिया था. NTA द्वारा जारी संशोधित परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, JEE Main 20-20 मार्च परीक्षा देश और विदेश के 331 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर 16 से 18 मार्च तक आयोजित की जाएगी.

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जेईई मेन मार्च और अप्रैल सत्र केवल पेपर 1 (B.E./B.Tech) के लिए आयोजित किया जाएगा. एनटीए अधिसूचना के अनुसार जो उम्मीदवार 2A (B.Arch) और 2B (बी प्लानिंग) के लिए मई सत्र (सत्र -4) के लिए फिर से आवेदन करना चाहते हैं, वे  आवेदन प्रक्रिया में ह‍िस्‍सा लें.

JEE Main 2021 Exam: ऐसे करें लास्‍ट मिनट तैयारी 

टेक्‍स्‍टबुक के संशोधित सिलेबस को पढ़ें: जेईई मेन के फरवरी 2021 के पेपरों के विश्लेषण के अनुसार, यह स्पष्ट है कि परीक्षा में पूछे गए अधिकांश प्रश्न NCERT पाठ्यक्रम से हैं. इसलिए, छात्रों को अपने पाठ्यपुस्तक के पाठ्यक्रम पर अपना ध्यान केंद्रित रखने की सलाह दी जाती है. 

Advertisement

मॉक एक्जाम हल करें: वास्तविक परीक्षा के लिए खुद को तैयार करने के लिए मॉक परीक्षा सबसे अच्छा तरीका है. जितनी संभव हो उतने मॉक टेस्‍ट हल करने का प्रयास करें.

टाइम मैनेजमेंट: हर विषय के एग्‍जाम पैटर्न से परिचित होने के लिए जेईई फरवरी 2021 के प्रश्नपत्रों को हल करने का प्रयास करें और इसे हल करने की रणनीति तैयार करें. प्रश्नों को कम से कम समय पर हल करने का प्रयास करें, जबकि अधिक वेटेज वाले प्रश्नों के लिए थोड़ा ज्‍यादा समय दें.

प्रॉयोरिटी के हिसाब से प्रश्‍न हल करें: आपको पता होना चाहिए कि अपने समग्र प्रतिशत को बढ़ाने के लिए पाठ्यक्रम संशोधन के दौरान विषयों को कैसे प्राथमिकता दी गई है, यह जानना भी बहुत जरूरी है. परीक्षा के दौरान प्रश्नों को कैसे प्राथमिकता दें, कौन से प्रश्न आसान हैं, जो आपको अधिक स्कोर करने में मदद करेंगे, ज‍िनमें अधिक समय लगता है, उन प्रश्‍नों को बाद में समय दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement