Jamia Millia Islamia Reopen: जामिया मिलिया इस्लामिया ने सोमवार को घोषणा की है कि फाइनल ईयर के पीजी कोर्सेज़ के लिए फिजिकल क्लासेज़ 02 मार्च से और फाइनल ईयर के ग्रेजुएट कोर्सेज़ के लिए मार्च के दूसरे सप्ताह से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होगी. एक आदेश में, विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि आउटस्टेशन छात्रों को दिल्ली लौटने में लगने वाले समय की छूट देने के लिए यूनिवर्सिटी चरणबद्ध तरीके से खुलेगी. यूनिवर्सिटी ने कहा है कि हॉस्टल अभी तब तक नहीं खुलेंगे जब तक कि COVID-19 प्रोटोकॉल लागू नहीं हो जाते.
विश्वविद्यालय ने ऑफ़लाइन क्लासेज़ (Offline Classes) के लिए आने वालों के लिए एक वैध आईडी कार्ड के साथ नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. जारी आदेश के अनुसार, "विश्वविद्यालय में लड़कों/लड़कियों के छात्रावासों में सीमित सीटें हैं और छात्रावास की इमारतों का नवीनीकरण/रखरखाव कार्य चल रहा है. COVID-19 प्रोटोकॉल पूरी तरह लागू होने तक हॉस्टल सुविधा प्रदान करना संभव तथा उचित नहीं है."
हालांकि, यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए इंटरमीडिएट वर्षों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने के संबंध में किसी निर्णय की घोषणा नहीं की गई है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इस महीने की शुरुआत में शैक्षणिक संस्थानों में ऑफ़लाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने की मंजूरी देने के बाद जामिया को फिर से खोलने मांगे उठ रही थीं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने एक ही दिन पूरे कैंपस को खोलने का फैसला किया है जबकि जामिया ने मार्च से चरणबद्ध तरीके से कैंपस खोलने का फैसला किया है. अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) ने अन्य छात्र संगठनों और जामिया के छात्रों के साथ कैंपस को फिर से खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.
aajtak.in