कनाडा के ओंटारियो में गोली लगने से भारतीय छात्र की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कनाडा में एक 21 वर्षीय भारतीय छात्रा की उस समय गोली लगने से मौत हो गई, जब वह काम पर जाने के लिए बस स्टॉप पर इंतजार कर रही थी और एक कार सवार ने उस पर गोली चला दी. हरसिमरत रंधावा हैमिल्टन, ओंटारियो में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थीं. 

Advertisement
Indian Student died due to bullet injury Indian Student died due to bullet injury

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

कनाडा में एक 21 वर्षीय भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई. छात्रा काम पर जाने के लिए बस स्टॉप पर इंतजार कर रही थी, उसी वक्त एक कार सवार ने उस पर गोली चला दी. हरसिमरत रंधावा हैमिल्टन, ओंटारियो में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थीं. हैमिल्टन पुलिस बुधवार को हुई हत्या की जांच कर रही है, उनका कहना है कि रंधावा एक निर्दोष लड़की थी. टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा, "हम हैमिल्टन, ओंटारियो में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत से बेहद दुखी हैं. 

Advertisement

अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
अधिकारी ने कहा, "स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह एक निर्दोष छात्रा थी, जो दो वाहनों में गोलीबारी की घटना के दौरान एक आवारा गोली लगने से मर गई. फिलहाल, हत्या की जांच चल रही है. हम उसके परिवार के साथ निकट संपर्क में हैं और सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं. हैमिल्टन पुलिस ने एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7.30 बजे उन्हें हैमिल्टन में अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास गोलीबारी की सूचना मिली. जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने पाया कि रंधावा के सीने में गोली लगी हुई थी. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. वीडियो के माध्यम से, जांचकर्ताओं ने निर्धारित किया है कि एक काली कार के यात्री ने एक सफेद सेडान कार के यात्रियों पर गोली चलाई.  गोलीबारी के तुरंत बाद, वाहन घटनास्थल से चले गए.

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस
गोलीबारी की घटना से निकली गोलियां पास के एक घर की पिछली खिड़की में भी जा लगीं, जहां रहने वाले लोग कुछ फीट की दूरी पर टीवी देख रहे थे. पुलिस ने बताया कि घर में कोई घायल नहीं हुआ. जांचकर्ताओं ने गोलीबारी वाले क्षेत्र के पास शाम 7.15 बजे से 7.45 बजे के बीच डैशकैम या सुरक्षा कैमरे की फुटेज रखने वाले किसी भी व्यक्ति से अधिकारियों से संपर्क करने और ऐसी कोई भी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है, जो जांच में आगे मदद कर सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement